रविंद्र जडेजा ने 'मैन ऑफ द मैच' के सवाल पर मांजरेकर को किया ट्रोल

भारतीय क्रिकेट कॉमेंटेटर संजय मांजरेकर को कई बार उनके विश्लेषण से आलोचना का शिकार होना पड़ता है। एक बार फिर रविंद्र जडेजा ने उनकी ट्रोलिंग कर दी।
Ravindra Jadeja and Sanjay Manjrekar
Ravindra Jadeja and Sanjay ManjrekarAnkit Dubey - RE

राज एक्सप्रेस। भारतीय क्रिकेट कॉमेंटेटर संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) अक्सर अपनी कॉमेंट्री के साथ-साथ खिलाड़ियों और क्रिकेट के विश्लेषण के लिए जाने जाते हैं। लेकिन कई बार उनके विश्लेषण से उन्हें आलोचना का शिकार होना पड़ता है। साल 2019 में रविंद्र जडेजा की आलोचना करने के बाद संजय मांजरेकर को चर्चा का विषय बनाना पड़ा था। एक बार फिर हाल ही में खेले गए भारत और न्यूजीलैंड के दूसरे मुकाबले उनकी रविंद्र जडेजा द्वारा ट्विटर पर ट्रोलिंग की गई। उन्होंने मैच के बाद 'मैन ऑफ द मैच' टूर्नामेंट के खिताब को लेकर सवाल खड़ा किया था।

न्यूजीलैंड और भारत के टी-20 मुकाबले में भारतीय विकेटकीपर और बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) को 'मैन ऑफ द मैच' का खिताब दिया गया था, लेकिन इस मुकाबले में भारतीय टीम के जबरदस्त ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने बेहतरीन गेंदबाजी कर न्यूजीलैंड की टीम को सस्ते में पवेलियन भेज दिया था।

न्यूजीलैंड टीम के कम स्कोर बनने के बाद भारतीय टीम ने आसानी से जीत दर्ज की

मैच के बाद संजय मांजरेकर(Sanjay Manjrekar) को ऐसा महसूस हुआ कि 'मैन ऑफ द मैच' का खिताब बल्लेबाज को नहीं, गेंदबाज को मिलना चाहिए था, उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट से सवाल खड़ा करते हुए लिखा कि 'प्लेयर ऑफ द मैच' एक गेंदबाज हो सकता था।

इस पर 2019 में इस कॉमेंटेटर की आलोचना झेल चुके रविंद्र जडेजा ने भी मजाकिया अंदाज में जवाब देते हुए लिखा कि प्लीज उस बॉलर का नाम बताइए?

मामला यहीं नहीं थमा

लग रहा था कि रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के मजाकिया ट्वीट के बाद शायद संजय मांजरेकर कोई ट्वीट ना करें, लेकिन उन्होंने भी इस बात का जवाब दिया और उन्होंने हंसते हुए लिखा कि या तो आप या बुमराह, लेकिन उन्होंने आखिर में बुमराह का नाम लेते हुए लिखा कि बुमराह ही इस खिताब को पाने के हकदार थे, क्योंकि उन्होंने तीसरे, 10वें , 18वें और 20वें ओवर में कम रन देकर अच्छी गेंदबाजी की थी।

आपको बता दें कि संजय मांजरेकर ने साल 2019 में रविंद्र जडेजा की आलोचना करते हुए कहा था कि, वह ऐसे खिलाड़ी से खुश नहीं हैं, जो टुकड़ों-टुकड़ों में परफॉर्म करता हो, जिस तरह वनडे क्रिकेट में रविंद्र जडेजा ने किया था, जिसके बाद रविंद्र जडेजा ने भी ट्वीट कर संजय मांझरेकर को करारा जवाब दिया था। हर बार संजय मांजरेकर का जवाब जडेजा ने अपने बल्ले और गेंद से दिया, साथ ही ट्विटर पर मजाकिया अंदाज में उनको ट्रोल भी किया।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com