IND Vs NZ: चोट के चलते रोहित शर्मा टेस्ट और वनडे टीम से बाहर
IND Vs NZ: चोट के चलते रोहित शर्मा टेस्ट और वनडे टीम से बाहरSocial Media

IND Vs NZ: चोट के चलते रोहित शर्मा टेस्ट और वनडे टीम से बाहर

5 फरवरी से होने वाली वनडे सीरीज से पहले भारतीय टीम को एक बुरी खबर मिली है, बल्लेबाज रोहित शर्मा अब वनडे और टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं होंगे।

राज एक्सप्रेस। भारतीय टीम फिलहाल न्यूजीलैंड दौरे पर है, जहां T20 सीरीज में ताबड़तोड़ प्रदर्शन करने के बाद वनडे सीरीज का आगाज 5 फरवरी से होने वाला है, लेकिन वनडे सीरीज से पहले भारतीय टीम को एक बुरी खबर मिली है, सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अब वनडे और टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं होंगे। आखरी T20 में उन्हें काफ इंजरी हो गई थी। जिसके चलते अब उन्हें टेस्ट और वनडे सीरीज से बाहर किया गया है। भारतीय बल्लेबाजी क्रम के लिहाज से यह भारतीय टीम को बड़ा झटका है, क्योंकि इससे पहले वनडे क्रिकेट में पहले ही सलामी बल्लेबाज शिखर धवन चोटिल होकर बाहर हो चुके हैं। अब रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में भारतीय टीम को उनका विकल्प ढूंढना होगा।

आखिरी टी-20 मुकाबले में लगी थी चोट

पांच मैचों की टी-20 सीरीज के दौरान आखिरी मुकाबले में रोहित शर्मा को काफ इंजरी हो गई थी। इस मैच में उन्हें रिटायर होना पड़ा था। इस मुकाबले में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 60 रन भी बनाए थे, अब वह चोट के चलते बाहर हो गए हैं। बीसीसीआई (BCCI) के सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि फिलहाल रोहित शर्मा वनडे और टेस्ट टीम से बाहर हो गए हैं।

टेस्ट सीरीज का चयन होना बाकी

आपको बता दें कि न्यूजीलैंड दौरे पर वनडे सीरीज शुरू होने वाली है, लेकिन फिलहाल टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का चयन नहीं हुआ है। इससे पहले रोहित शर्मा चोटिल हो गए हैं, अब टीम मैनेजमेंट को उनका विकल्प ढूंढ कर उनकी जगह भरनी होगी। मयंक अग्रवाल (Mayank Agarawal) को उनकी जगह पर टीम में शामिल किया जा सकता है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com