INDVsNZ: कोहली ने दिखाया जबरदस्त स्टंट, सीरीज जीतने के इरादे बुलंद
INDVsNZ: कोहली ने दिखाया जबरदस्त स्टंट, सीरीज जीतने के इरादे बुलंदSocial Media

INDVsNZ: कोहली ने दिखाया जबरदस्त स्टंट, सीरीज जीतने के इरादे बुलंद

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह जिम में अलग अंदाज में पसीना बहाते नजर आ रहे हैं।

राज एक्सप्रेस। भारतीय टीम न्यूजीलैंड दौरे पर है और T20 सीरीज में लगातार दो जीत दर्ज कर विदेशी धरती पर अपनी काबिलियत का नमूना पेश कर रही है। भारत ने सीरीज पर 2-0 की बढ़त बना रखी है। इसी बीच भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह जिम में अलग अंदाज में पसीना बहाते नजर आ रहे हैं। उन्होंने इस वीडियो में जिमिंग एक्सरसाइज के साथ-साथ एक स्टंट भी किया। इंस्टाग्राम पोस्ट में विराट कोहली ने लिखा कि "फिटनेस में खुद को लगाना एक विकल्प नहीं बल्कि अपने आप को और बेहतर बनाने के लिए यह काम जरूरी होता है।"

वीडियो में बॉक्स पर छलांग लगाकर कोहली ने किया स्टंट

विराट कोहली की इस पोस्ट में आप साफ़ देख सकते हैं कि विराट कोहली की फिटनेस का जवाब नहीं, उनके इस पोस्ट पर सभी उनकी फिटनेस के कायल हो रहे हैं। इस पोस्ट पर खेल जगत से लेकर अन्य लोगों ने भी खूब तारीफ भी की है।

कोहली को फिटनेस से मिले नए अंजाम

विराट कोहली अपनी फिटनेस को लेकर दुनिया में सबसे बड़े एथलीट माने जाते हैं। उन्होंने अपनी फिटनेस को लेकर काफी ध्यान दिया है वह जब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखे थे तो उनकी फिटनेस उतनी अच्छी नहीं थी, लेकिन धीरे-धीरे उन्होंने इस पर काम किया और आज वह सर्वश्रेष्ठ एथलीट है। विराट कोहली ने अपनी फिटनेस को लेकर भी कई बदलाव किए हैं। पहले वह नॉनवेज भी खाया करते थे, लेकिन आज पूरी तरह वेजिटेरियन है। उन्होंने कुछ साल पहले ही शाकाहारी होने का निर्णय लिया था। उन्होंने खुद के साथ-साथ पूरी टीम में फिटनेस को लेकर नई उर्जा भर दी है। जिसका अंजाम सभी देख रहे हैं।

कल भारत की होगी सीरीज जीत पर नजर

आपको बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच कल तीसरा T20 खेला जाएगा। भारतीय टीम इस मैच को जीतकर इतिहास रचना चाहेगी। भारतीय टीम न्यूजीलैंड में कोई भी द्विपक्षीय T20 सीरीज नहीं जीती है, इसके मद्देनजर उनके लिए यह इतिहास रचने का बेहतरीन मौका है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com