IND VS NZ: कोहली के फैसले से होगा पंत को नुकसान, राहुल को फायदा

भारत और न्यूजीलैंड के बीच कल से T20 सीरीज का आगाज होने वाला है, इस सीरीज में सबसे बड़ा सवाल यह है कि विकेटकीपिंग कौन करेगा।
IND VS NZ: कोहली के फैसले से होगा पंत को नुकसान, राहुल को फायदा
IND VS NZ: कोहली के फैसले से होगा पंत को नुकसान, राहुल को फायदा Social Media

राज एक्सप्रेस। भारत और न्यूजीलैंड के बीच कल से T20 सीरीज का आगाज होने वाला है। इस सीरीज में सबसे बड़ा सवाल ये है कि विकेटकीपिंग कौन करेगा। इस पर विराट कोहली (Virat Kohli) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) पर सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं, क्योंकि विराट कोहली ने कहा है इस सीरीज और वनडे सीरीज में जहां तक है केएल राहुल (KL Rahul) ही विकेट कीपिंग संभाल सकते हैं। इस बयान के बाद ऋषभ पंत की परेशानियां बढ़ गई है। अगर उन्हें इस सीरीज में मौका नहीं मिला तो पंत जल्दी बाहर हो सकते हैं। विराट कोहली के बयान के बाद यह साफ झलकता है, कि वह टीम में एक बेहतरीन कांबिनेशन के साथ उतरना चाहते हैं, जो टीम को जीत दिला सके, वह इसमें पंत को शामिल नहीं करना चाहते हैं।

पंत की हो रही है काफी आलोचना

भारतीय क्रिकेट टीम के नियमित विकेटकीपर ऋषभ पंत की कुछ महीनों से काफी आलोचना हो रही है, वह जब से क्रिकेट के मैदान पर उतरे हैं, उन्होंने कोई भी छाप नहीं छोड़ी है। वह निम्न स्तर का ही प्रदर्शन करते आ रहे हैं, इसका कोई जवाब नहीं कि वह बेहतरीन प्रतिभा है, लेकिन जिस प्रकार उनका प्रदर्शन चला आ रहा है और आलोचनाएं होती जा रही हैं, वह विकेट के पीछे तथा बल्लेबाजी में भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं, यहां तक कि डीआरएस लेने के मामले में भी वह फीके नजर आते हैं।

विराट कोहली ने मैच के पहले केएल राहुल को दी तवज्जो

विराट कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज में केएल राहुल T20 सीरीज और वनडे में भी विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी को संभाल सकते हैं, साथ ही विराट कोहली ने यह भी कहा कि केएल राहुल फिलहाल पांचवें नंबर पर ही बल्लेबाजी करते दिखेंगे।

विराट कोहली ने कहा कि केएल राहुल ने शानदार प्रदर्शन कर एक नया पैमाना गढ़ दिया है, जिससे हमें अधिक बेहतर टीम कॉन्बिनेशन मिलता है। इससे हम एक अलग बल्लेबाज भी टीम में शामिल कर सकते हैं, फिलहाल हम इसे आगे भी जारी रखेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि मैं जानता हूं कि अब इस तरह की बातें भी हो सकती हैं कि दूसरे खिलाड़ियों का क्या होगा, मगर हमारे लिए सबसे जरूरी बात यही है कि, हम सर्वश्रेष्ठ टीम के साथ मैदान पर उतरे।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com