Test Series 2019: पहले टेस्ट का आगाज़, नयी सलामी जोड़ी की शानदार साझेदारी

Test Series 2019: दक्षिण अफ्रीका का भारत दौरा जारी है और आज टेस्ट सीरीज का आगाज़ हो चुका है, तीन टेस्ट मैच की सीरीज का ये पहला मुकबला विशाखापट्नम में खेला जा रहा है।
Test Series 2019
Test Series 2019Social Media

भारत ने पहले खेलते हुए बल्लेबाजी से Test Series 2019 की शुरूवात की है और तगड़ी शुरूवात के साथ पहले सेशन में बढ़त बना ली है टॉस जीतने के बाद कप्तान विराट कोहली ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और आज भारत एक नयी सलामी जोड़ी के साथ मैदान पर उतरा दोनों ही बल्लेबाज रोहित शर्मा और मयंक अग्रवाल अपने रंग में दिखे और शानदार शुरूवात दे डाली। रोहित अब तक अर्धशतक बना चुका है, वही मयंक भी अच्छी लय में नज़र आ रहे हैं जिस के कारण भारत का स्कोर विशाल बनने की पूरी उम्मीद है।

भारत जीतने का प्रबल दावेदार :

भारत में चल रही इस सीरीज में भारत की दावेदारी पक्की है क्योंकि भारत यहाँ पर पिछले कुछ वर्षो से बेहतरीन प्रदर्शन देता आ रहा है। भारत को अपनी सरजमीं पर हराना किसी भी टीम के लिए आसान नहीं होता है, दक्षिण अफ्रीका की टीम वैसे भी कई नये चेहरों के साथ भारत आयी है, जिस को देखते हुए टीम की बल्लेबाजी की जिम्मेदारी काफी हद तक कप्तान फाफ डु प्लेसिस और क्विंटन डि कॉक पर होगी। गेंदबाज़ी में भी दक्षिण अफ्रीका के पास कोई खासा अनुभव नहीं है, पर भारत में गेंद स्पिन होती है स्पिन गेंदबजी के लिए स्पिनर केशव महाराज पर बड़ी जिम्मेदारी होगी।

भारत सीरीज जीता तो बनेगा इतिहास :

भारत का इरादा ये टेस्ट सीरीज अपने नाम कर इतिहास बनाने का भी मौका है भारत अपने देश में खेलते हुए लगातार 11वीं बार टेस्ट सीरीज जीतने के इरादे से खेल रहा है। पुराने रिकॉर्ड की बात की जाये तो अभी ऑस्ट्रेलिया और भारत 10-10 बार अपने देश में टेस्ट सीरीज जीत चुके हैं ।

भारत की गेंदबाजी पर खतरे के बादल :

भारत की बल्लेबाजी तो मजबूत होगी क्योंकि मैदान अपने देश के हो और बड़ा स्कोर न बने ऐसा कम ही देखने को मिलता है पर गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह का न होना बुरी खबर है, अब इसको देखते हुए गेंदबाज मोहम्मद शमी और इशांत शर्मा पर टीम को सपाट पिच पर जीत दिलाने की बागडोर होगी साथ ही स्पिन की बात करें तो कप्तान कोहली ने इस बार रविचंद्रन आश्विन और रविन्द्र जडेजा को टीम में शामिल किया है अब देखना यह है की यह पुराण स्पिन कॉम्बिनेशन टीम के लिए कितना किफायती साबित होगा।

भारत ने टेस्ट मैच की शुरुवात तो अच्छी की है और विशाल स्कोर बनने की पूरी उम्मीद है अब देखना यह है की आगे किस तरह यह टेस्ट मैच खेल आगे बढ़ने के साथ कैसा रंग रूप बदलता है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com