IND Vs SL: मैदान पर खराब इंतजाम को लेकर बीसीसीआई करेगा कार्रवाई

गुवाहाटी के बारसापरा स्टेडियम में मैदान पर खराब इंतजाम को लेकर बीसीसीआई अब कड़ी कार्रवाई करने का फैसला कर चुकी है।
IND Vs SL: मैदान पर खराब इंतजाम को लेकर  बीसीसीआई करेगा कार्रवाई
IND Vs SL: मैदान पर खराब इंतजाम को लेकर बीसीसीआई करेगा कार्रवाईSocial Media

राज एक्सप्रेस। भारत और श्रीलंका के बीच गुवाहाटी में पहले टी-20 मुकाबले को रद्द करना पड़ा था। गुवाहाटी के बारसापरा स्टेडियम में मैदान पर खराब इंतजाम को लेकर बीसीसीआई अब कड़ी कार्रवाई करने का फैसला कर चुकी है। दरअसल कल पहले टी-20 मुकाबले में मैदान पर जो इंतजाम किए गए थे वे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्य नहीं थे और बीसीसीआई (BCCI) की सोशल मीडिया पर जमकर खिल्ली उड़ी थी। इस पर बीसीसीआई ने नाराजगी जताते हुए मामले की रिपोर्ट मांगी है और रिपोर्ट आने पर दोषियों के ऊपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

बीसीसीआई के अधिकारी ने दी जानकारी

बीसीसीआई के अधिकारी ने एक समाचार पत्र को बताया कि, पूरे मामले पर बीसीसीआई की नजर है और इसमें बीसीसीआई मामले पर क्यूरेटर और सीईओ राहुल जोहरी को जिम्मेदार ठहराता है। उन्होंने बताया कि, एक अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले में पहले ही यह तय कर लेना चाहिए कि स्टेडियम में जो जरूरी इंतजाम है वह सही है या नहीं। फिलहाल इस मुद्दे की जांच जारी है और दोषियों पर बीसीसीआई कड़ी कार्रवाई भी कर सकता है।

सोशल मीडिया पर बीसीसीआई का उड़ा मजाक

इस मैच से पहले ही गुवाहाटी में मौसम विभाग ने बारिश की चेतावनी दी थी, लेकिन प्रशासन ने इस पर कोई जरूरी कदम नहीं उठाए, जिसका नतीजा यह हुआ कि मैच पर इसका गहरा असर पड़ा और मैच को रद्द करना पड़ा। मैच के दौरान ग्राउंड स्टाफ ने वेक्यूम क्लीनर, हेयर ड्रायर, प्रेस जैसे उपकरणों से पिच को सुखाने की मदद ली। इस पर बीसीसीआई की सोशल मीडिया पर जमकर खिल्ली उड़ी।

क्रिकेट फैंस ने बीसीसीआई के इंतजाम पर सवाल उठाए थे और कहा था कि, भारत के इतने बड़े बोर्ड के पास पिच को अच्छी तरह ढकने तक के इंतजाम नहीं हैं साथ ही, गीलि पिच को सुखाने के लिए जुगाड़ वाले इंतजाम किए जा रहे हैं।

IND Vs SL: मैच हुआ रद्द, बीसीसीआई का उड़ा मजाक, CAA पर नारेबाजी

आपको बता दें कि अगला मुकाबला कल इंदौर में खेला जाना है। यहां मौसम साफ रहेगा और मैच में ढेर सारे रन बनने की संभावना रहेगी। इंदौर की पिच सपाट मानी जाती है और यह पिच बल्लेबाजी के लिए शानदार होगी।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com