IND VS SL T20 : इंदौर में अपना विजय रथ जारी रखना चाहेगा भारत

भारत और श्रीलंका के बीच 3 टी-20 मैचों की श्रृंखला का आज दूसरा मुकाबला है। पहला मुकाबला गुवाहाटी में बारिश की बली चढ़ गया था।
IND VS SL T20 : इंदौर में अपना विजय रथ जारी रखना चाहेगा भारत
IND VS SL T20 : इंदौर में अपना विजय रथ जारी रखना चाहेगा भारतSocial Media

राज एक्सप्रेस। भारत और श्रीलंका के बीच 3 टी-20 मैचों की श्रृंखला का आज दूसरा मुकाबला है। पहला मुकाबला गुवाहाटी में बारिश की बली चढ़ गया था। इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मुकाबले में भारतीय टीम अपना विजय रथ जारी रखना चाहेगी। इंदौर में खेले गए कुल 8 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबलों में भारत ने सारे मुकाबलों में जीत हासिल की है। इंदौर में अब तक 2 टेस्ट, 5 वनडे और 1 T20 मुकाबला खेला जा चुका है। सभी में भारत ने विरोधी टीम को शिकस्त दी है। इंदौर में खेले गए एकमात्र टी-20 मुकाबले में भारत ने श्रीलंका का ही सामना किया था। इस मुकाबले में भारत ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का प्रदर्शन कर 260 रनों का लक्ष्य श्रीलंका के विरुद्ध रखा था और इस मुकाबले में भारत ने 88 रन से बड़ी जीत हासिल की थी।

शिखर धवन और केएल राहुल का टीम में जगह पक्की करने का लक्ष्य

इस मैच में शिखर धवन (Shekhar Dhawan) भारतीय टीम में वापसी कर रहे हैं। पिछले कुछ महीनों से चोटिल थे और अब वे लय में आना चाहेंगे। 2020 विश्व कप को देखते हुए उनको अच्छा प्रदर्शन करना ही होगा। उनके बल्ले से काफी लंबे समय से रन नहीं बने और उन्होंने अर्धशतक भी नहीं लगाया है। धवन कुछ समय से टीम में अंदर बाहर होते रहे हैं।

2020 विश्वकप के लिहाज से धवन सलामी बल्लेबाज के रूप में अपने आप को साबित करना चाहेंगे वही केएल राहुल (KL Rahul) जिनको भी सलामी बल्लेबाज के तौर पर दावेदार माना जा रहा है, उन्हें भी अच्छा प्रदर्शन करके दिखाना होगा। राहुल ने पिछली सीरीज में वेस्टइंडीज के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया था। केएल राहुल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 6 पारियों में 1 शतक और 3 अर्धशतक भी लगाया था।

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) भी कह चुके हैं कि, सीरीज में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को आराम मिलने के बाद, वह जब भी वापसी करेंगे, तो उनके साथ सलामी कमान संभालने के लिए धवन और राहुल के बीच किसी एक को चुनना बड़ा मुश्किल होगा।

टीम में ज्यादा बदलाव होने की संभावना नहीं

गुवाहाटी मैच बारिश की बलि चढ़ने के बाद भारतीय टीम अपनी अंतिम 11 में बदलाव करना नहीं चाहेगा। इस अंतिम एकादश में भारतीय टीम में तीन विशेषज्ञ तेज गेंदबाज और दो स्पिनरों को खिलाया था। अब वे इसी कॉमिनेशन के साथ इंदौर में भी उतर सकते हैं।

गुवाहाटी में वॉशिंगटन सुंदर और कुलदीप यादव को टीम में रखा गया था। जबकि युजवेंद्र चहल और रविंद्र जडेजा को जगह नहीं मिली थी। यह फैसला श्रीलंकन टीम में बाएं हाथ के बल्लेबाजों का अधिक होने के लिहाज से लिया गया था।

टीम में मनीष पांडे और संजू सैमसन को पहले मैच में मौका नहीं दिया गया। इन दोनों पर मैदान के बाहर भी काफी चर्चा हो रही है कि, इनको टीम में जगह क्यों नहीं मिल रही। भारतीय टीम T20 विश्व कप के लिहाज से टीम में काफी बदलाव कर रही है लेकिन इन दोनों को मौका नहीं दिया जा रहा है, जिसके चलते विवाद भी होते रहे हैं।

जसप्रीत बुमराह पर सबकी नजर

भारतीय टीम और दर्शकों में आज सबकी नजर जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) पर होगी। जो चोटिल होने के बाद आज वापसी करेंगे। गुवाहाटी मैच में सबको उम्मीद थी कि एक बार वे जसप्रीत बुमराह को फिर से गेंदबाजी करते देखेंगे, लेकिन वह मैच धुल गया और अब इंदौर में वह मैदान पर अपनी तेज गेंदबाजी का जलवा बिखेरते नजर आएंगे। दर्शक उनकी वापसी को लेकर काफी उत्साहित हैं।

श्रीलंका टीम में हो सकता है बदलाव

श्रीलंकन टीम की कप्तानी लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) कर रहे हैं और वह अपनी टीम के अनुभवी ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज (Angelo Mathews) को इस मैच में मौका देना चाहेंगे। उन्हें गुवाहाटी T20 मुकाबले में मौका नहीं दिया गया था, क्योंकि श्रीलंकन टीम तीन विशेषज्ञ तेज गेंदबाज और दो स्पिनरों के साथ खेलने उतरी थी। अब आज एंजेलो मैथ्यूज को मौका मिल सकता है।

आपको बता दें कि, पिछले 10 सालों से श्रीलंका टीम किसी द्विपक्षीय सीरीज में भारत को नहीं हरा सकी है। उन्हें भारतीय टीम को हराने के लिए उच्च स्तर का प्रदर्शन करना होगा।

भारत और श्रीलंका की टीम इस प्रकार है:

भारत- विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, संजू सैमसन, ऋषभ पंत, शिवम दुबे, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर, नवदीप सैनी और वॉशिंगटन सुंदर.

श्रीलंका- लसिथ मलिंगा (कप्तान), धनुष्का गुणतिलक, अविष्का फर्नांडो, एंजेलो मैथ्यूज, दासुन शनाका, कुशल परेरा, निरोशन डिकवेला, धनंजय डि सिल्वा, इसुरु उदाना, भानुका राजपक्षे, ओशदा फर्नांडो, वानिंदु हसरंगा, लाहिरु कुमारा, कुशल मेंडिस, लक्षण संदाकन और कासुन रजिता.

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com