IND vs WI : अजेय बढ़त बनाने उतरेगा भारत
IND vs WI : अजेय बढ़त बनाने उतरेगा भारतSocial Media

IND vs WI : अजेय बढ़त बनाने उतरेगा भारत

भारतीय क्रिकेट टीम शुक्रवार को यहां ईडन गार्डन्स क्रिकेट ग्राउंड में वेस्ट इंडीज के खिलाफ दूसरे टी-20 क्रिकेट मैच में अजेय बढ़त बनाने के मकसद से उतरेगी।

कोलकाता। हिट मैन रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय क्रिकेट टीम शुक्रवार को यहां ईडन गार्डन्स क्रिकेट ग्राउंड में वेस्ट इंडीज के खिलाफ दूसरे टी-20 क्रिकेट मैच में अजेय बढ़त बनाने के मकसद से उतरेगी। भारत के पास फिलहाल 1-0 की बढ़त है। नए चेहरों वाली भारतीय टीम अच्छे फॉर्म में दिख रही है। वनडे सीरीज में वेस्ट इंडीज को 3-0 से क्लीन स्वीप करने के बाद बुधवार को टी-20 सीरीज के पहले मैच में छह विकेट से शानदार जीत से टीम का आत्मविश्वास और बढ़ा है। रोहित शर्मा फ्रंट से टीम का नेतृत्व कर रहे हैं और पहले टी-20 मैच में चार चौकों और तीन छक्कों की मदद से महज 19 गेंदों पर 40 रन की आतिशी पारी खेल कर उन्होंने यह साबित कर दिया कि आखिरी उन्हें हिट मैन क्यों कहते हैं।

युवा ईशान किशन हालांकि थोड़ी मशक्कत करते नजर आ रहे हैं, लेकिन अच्छी बात यह है कि मध्य क्रम में सूर्यकुमार यादव लगातार अच्छी पारियां खेल रहे हैं। उन्होंने पहले टी-20 में 18 गेंदों पर 34 रन की तूफानी पारी खेली। वहीं वेंकटेश अय्यर ने भी इस बार मौका नहीं गंवाया और 13 गेंदों पर ताबड़तोड़ 24 रन बना दिए। पूर्व कप्तान विराट कोहली और विकेटकीपर ऋषभ पंत हालांकि फॉर्म से जूझते नजर आ रहे हैं और इनकंसिस्टेंट लग रहे हैं। गेंदबाजी में युवा लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने अपने अंतरराष्ट्रीय पदार्पण में दो विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन करके अपने लिए आगे भी और मौकों को सुनिश्चित किया।

इस बीच हालांकि दो बार के आईसीसी टी-20 विश्व कप विजेता वेस्ट इंडीज को भी हल्के में नहीं लिया जा सकता है। कैरेबियाई खिलाड़ियों की क्षमता और प्रदर्शन को हल्के में लेना भारतीय टीम को महंगा पड़ सकता है। टीम के कुछ खिलाड़ी अच्छे फॉर्म दिख रहे हैं, जिनमें विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन, काइल मेयर्स, फेबियन एलेन, ओडिन स्मिथ, अकील हुसैन और खुद कप्तान कीरोन पोलार्ड शामिल हैं। टीम की सबसे बड़ी समस्या अच्छी शुरुआत न मिलना और साझेदारियां न होना लग रही है, जिसका वह दूसरे मैच में कुछ हद तक हल ढूंढना चाहेगी। कप्तान कीरोन पोलार्ड ने पहले मैच के बाद कहा है कि टीम पहले मैच की गलतियों से सबक लेकर दूसरे मैच में वापसी करेगी।

दोनों ही टीमों की ओर से दूसरे मैच में बदलाव देखने को मिल सकते हैं। भारत की तरफ से जहां कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, श्रेयस अय्यर या अन्य किसी खिलाड़ी, वहीं वेस्ट इंडीज की ओर से अनुभवी ऑलराउंडर जेसन होल्डर, विकेटकीपर शाई होप और हेडन वाल्श को प्लेइंग इलेवन (एकादश) में मौका मिल सकता है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com