IND Vs WI: दीपक चाहर चोटिल, नवदीप सैनी को तीसरे वनडे में मिला मौका

भारतीय क्रिकेट टीम में तीसरे वनडे के लिए दीपक चाहर की जगह नवदीप सैनी को मौका दिया गया है।
Deepak Chahar has been ruled out of the 3rd #INDvWI ODI. Navdeep Saini replaces him
Deepak Chahar has been ruled out of the 3rd #INDvWI ODI. Navdeep Saini replaces himSocial Media

राज एक्सप्रेस। भारतीय क्रिकेट टीम में तीसरे वनडे के लिए दीपक चाहर (Deepak Chahar) की जगह नवदीप सैनी (Navdeep Saini) को मौका दिया गया है। दीपक चाहर को कमर में हुई तकलीफ की वजह से टीम से बाहर रखा जाएगा। दीपक चाहर वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए दूसरे मुकाबले में चोटिल हो गए थे, इसके चलते उन्हें टीम से बाहर किया जा रहा है, नवदीप सैनी को तीसरे वनडे में मौका मिलेगा।

भारतीय गेंदबाजों को देखते हुए दीपक चाहर का इस तरह टीम से बाहर हो जाना और चोटिल होकर न खेलना भारतीय टीम के लिए तकलीफ की बात है। नवदीप सैनी के टीम में शामिल होने की जानकारी बीसीसीआई द्वारा प्रदान की गई है।

दीपक चाहर को दूसरे वनडे मुकाबले में कमर में कोई दिक्कत हुई थी, जिसके चलते उन्होंने इसकी शिकायत की थी, जिसके बाद उनकी मेडिकल जांच में पता चला कि, उन्हें आराम की जरूरत है, अब वे कुछ दिन आराम के बाद ही भारतीय टीम में वापसी कर पाएंगे।

भारतीय टीम ने दूसरे वनडे में वेस्टइंडीज को करारी शिकस्त दी थी और अभी वनडे सीरीज 1-1 से बराबर हो चुकी है।

T20 सीरीज के बाद भुवनेश्वर कुमार की चोट का पता चलने के बाद उनकी जगह शार्दुल ठाकुर को टीम में शामिल किया गया था। जिस तरह भारतीय गेंदबाजी में खिलाड़ी चोटिल हो रहे हैं, उसको देखते हुए भारतीय टीम के लिए यह चिंता का विषय है। तीसरे वनडे मुकाबला वैसे ही निर्णायक मुकाबला होने वाला है, जिसमें सीरीज का फैसला होगा।

अब भारतीय टीम को तीसरे और आखिरी मुकाबले में सही गेंदबाजी विकल्पों का निर्णय करना होगा कि, वह किस कॉमिनेशन के साथ तीसरे निर्णायक मुकाबले में उतरें।

तीसरा वनडे मुकाबले के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), मनीष पांडे, शिवम दुबे, शार्दुल ठाकुर, केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, नवदीप सैनी, मोहम्मद शमी.

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com