INDVsWI: निर्णायक वनडे में रोहित मार सकते हैं इन रिकार्ड्स पर बाज़ी

भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का कल आखिरी और निर्णायक मुकाबला है। कल तीसरा वनडे कटक में खेला जाएगा।
IND Vs WI: निर्णायक वनडे में रोहित (Rohit Sharma) मार सकते हैं इन रिकार्ड्स पर बाज़ी
IND Vs WI: निर्णायक वनडे में रोहित (Rohit Sharma) मार सकते हैं इन रिकार्ड्स पर बाज़ीSocial Media

राज एक्सप्रेस। भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का कल आखिरी और निर्णायक मुकाबला है। कल तीसरा वनडे कटक में खेला जाएगा। वनडे सीरीज की बात करें तो पहले मुकाबले में वेस्टइंडीज में भारत को पटखनी दी थी। फिर दूसरे मुकाबले में भारत ने वेस्टइंडीज को एकतरफा बल्लेबाजी के दम पर हराया। अब तीसरा मुकाबला जो भी टीम जीतेगी वह सीरीज पर बाजी मार लेगी।

इस सीरीज में और पूरे 2019 साल में शानदार फॉर्म में चल रहे, सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं।

सलामी बल्लेबाज के तौर पर बन सकते हैं सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी

भारतीय टीम के हिटमैन रोहित शर्मा के लिए 2019 का साल बेहद खास रहा है, उन्होंने इस साल खूब रन बनाए हैं, अब वे एक ऐतिहासिक 22 साल पुराने रिकॉर्ड से महज 9 रन दूर हैं। अगर वह कल होने वाले वनडे मैच में 9 रन बना लेते हैं, तो वह बतौर सलामी बल्लेबाज क्रिकेट जगत के तीनों फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। यह रिकॉर्ड इससे पहले श्रीलंका के दिग्गज सनथ जयसूर्या (Sanath Jayasuriya) के नाम है। सन 1997 में सनथ जयसूर्या ने 2387 रन बनाए थे और रोहित शर्मा फिलहाल 2019 में 2379 रन बनाकर खेल रहे हैं।

विराट कोहली का यह बड़ा रिकॉर्ड भी तोड़ने के करीब रोहित शर्मा

रोहित शर्मा अगर तीसरे और निर्णायक वनडे में 34 रन बना लें, तो विराट कोहली के एक बेहतरीन रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं, विराट कोहली (Virat Kohli) ने सन् 2017 में पूरे साल में वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाए थे, विराट कोहली ने 2017 में कुल 1460 रन वनडे में अपने नाम किए थे। अब रोहित शर्मा 2019 में 7 शतक और 5 अर्धशतक लगाकर 1427 रन बना चुके हैं, अगर वह 34 रन और बना लें, तो विराट का यह ताबड़तोड़ रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे।

आपको बता दें फिलहाल 2019 के साल में वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में रोहित शर्मा सबसे आगे हैं, रोहित ने अब तक 1427 रन बना लिये हैं। दूसरे स्थान पर वेस्टइंडीज के शाई होप (Shai Hope) हैं, जिन्होंने 1303 रन बना लिये हैं और तीसरे स्थान पर विराट कोहली हैं, जिन्होंने अब तक 1292 रन बनाए हैं।

इस साल वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में इन तीनों खिलाड़ियों का नाम सबसे आगे है। कल होने वाले मैच में सीरीज का फैसला तो होगा ही, साथ ही यह भी तय हो जाएगा कि इस साल वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन किसके बनते हैं।

सचिन तेंदुलकर के नाम है वनडे का सर्वश्रेष्ठ रिकॉर्ड

वनडे क्रिकेट के इतिहास में 1 साल में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में क्रिकेट के मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड आज तक कोई भी बल्लेबाज नहीं तोड़ पाया है, उन्होंने 1998 में 1894 रन बनाए थे, जो रिकॉर्ड आज तक कायम है। इस विशाल रिकॉर्ड में सचिन तेंदुलकर ने 9 शतक और 7 अर्धशतक जमाए थे।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com