IND VS WI: भारत दौरे के लिए वेस्टइंडीज टीम का ऐलान

भारत और वेस्टइंडीज के बीच दिसंबर महीने में खेली जाने वाली टी-20 और वनडे सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम का ऐलान हो चुका है।
IND VS WI: भारत दौरे के लिए वेस्टइंडीज टीम का ऐलान
IND VS WI: भारत दौरे के लिए वेस्टइंडीज टीम का ऐलानSocial Media

राज एक्सप्रेस। भारत और वेस्टइंडीज के बीच दिसंबर महीने में खेली जाने वाली टी-20 और वनडे सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम का ऐलान हो चुका है। वेस्टइंडीज टीम में ताबड़तोड़ खिलाड़ी क्रिस गेल (Chris Gayle) और ऑलराउंडर आंद्रे रसेल (Andre Russell) मौजूद नहीं है, चयनकर्ताओं ने इन दोनों बड़े दिग्गजों को टीम में शामिल नहीं किया है। तीन मैचों की T20 सीरीज 6 दिसंबर से चालू हो रही है। इसके बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज होगी। आंद्रे रसेल चोट की वजह से टीम में शामिल नहीं है, जबकि क्रिस गेल ने पहले ही यह बात साफ करदी थी की, वो भारत के खिलाफ उपलब्ध नहीं होंगे।

इस बार वेस्टइंडीज टीम की कमान ऑलराउंडर किरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) को सौंपी गई है। वेस्टइंडीज की टीम के सिलेक्टर्स ने अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले में खेलने वाली टीम को चुना है।

वेस्टइंडीज के कोच की क्या है राय

वेस्टइंडीज के कोच फिल सिमंस ने कहा "हम इस सीरीज में तीन टी-20 और तीन वनडे मुकाबले खेलेंगे, भारतीय टीम एक मजबूत टीम है और इस टीम के खिलाफ दोनों प्रारूपों में प्रत्येक टीम को प्रतिस्पर्धा करने का मौका देना चाहते हैं"।

कोच ने आगे बताया कि 2020 में ऑस्ट्रेलिया में विश्वकप होने वाला है, जिसके चलते हम उसकी तैयारी कर रहे हैं। हम हर खिलाड़ी को इस सीरीज में आजमाना चाहते हैं, ताकि आने वाले बड़े आईसीसी मुकाबलों में हमारी टीम मजबूत बन सके।

अब देखना यह है कि वेस्टइंडीज की टीम क्रिस गेल और आंद्रे रसैल के बगैर कैसा खेल पाती है और किरोन पोलार्ड, जो कि कप्तानी की कमान संभाल रहे हैं, वह टीम को आगे ले जाने में सक्षम हो पाते हैं या नहीं।

वेस्टइंडीज की टीम इस प्रकार है :

टी-20 टीम : किरोन पोलार्ड (कप्तान), फैबियन एलेन, शेल्डन कॉटरेल, शिमरॉन हेटमेयर, जेसन होल्डर, कीमो पॉल, ब्रैंडन किंग, एविन लुईस, खैरी पियरे, निकोलस पूरन, दिनेश रामदीन, शेरफेन रदरफोर्ड, लेंडल सिमंस, केसरिक विलियम्स, हेडन वॉल्स जूनियर.

वनडे टीम: कीरोन पोलार्ड (कप्तान), सुनील अंबरीश, रोस्टन चेज, शेल्डन कॉटरेल, शिमरॉन हेटमेयर, जेसन होल्डर, शाई होप, अल्जारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, एविन लुईस, कीमो पॉल, खैरी पियरे, निकोलस पूरन, रोमेरियो शेफर्ड, हेडन वॉल्स जूनियर

IND Vs WI: पहला T20 अब मुंबई में नहीं हैदराबाद में होगा

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co