पृथ्वी शॉ के अर्द्धशतक से विजयी भारत-ए
पृथ्वी शॉ के अर्द्धशतक से विजयी भारत-एSocial Media

पृथ्वी शॉ के अर्द्धशतक से विजयी भारत-ए

भारत-ए ने कुलदीप यादव (51/4) की हैट्रिक के बाद पृथ्वी शॉ (77) के विस्फोटक अर्द्धशतक की बदौलत न्यूजीलैंड-ए को दूसरे अनाधिकारिक एकदिवसीय मैच में रविवार को चार विकेट से मात दी।

चेन्नई। भारत-ए ने कुलदीप यादव (51/4) की हैट्रिक के बाद पृथ्वी शॉ (77) के विस्फोटक अर्द्धशतक की बदौलत न्यूजीलैंड-ए को दूसरे अनाधिकारिक एकदिवसीय मैच में रविवार को चार विकेट से मात दे दी। न्यूजीलैंड-ए ने भारत-ए के सामने 220 रन का लक्ष्य रखा था, जिसे भारतीय टीम ने 34 ओवर में ही हासिल कर लिया।

न्यूजीलैंड-ए की ओर से जो कार्टर ने 80 गेंदों पर एक चौके और तीन छक्कों के साथ 72 रन बनाये, जबकि रचिन रविंद्र ने 65 गेंदों पर नौ चौकों की बदौलत 61 रन की पारी खेली। इसके अलावा सीन सोलिया ने 28(49) रन बनाये। भारत की ओर से राहुल चाहर ने नौ ओवर में 50 रन देकर दो विकेट लिये, जबकि राज बावा और उमरान मलिक को एक-एक विकेट हासिल हुआ। कुलदीप ने लोगन वैन बीक, जो वॉकर और जेकब डफी को आउट करके अपनी हैट्रिक पूरी करते हुए कुल चार विकेट लिये।

पृथ्वी और रुतुराज गायकवाड ने 220 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत-ए को शानदार शुरुआत दिलायी और पहले विकेट के लिये 82 रन जोड़े। गायकवाड ने 34 गेंदों पर चार चौकों और एक छक्के से 30 रन बनाये जबकि पृथ्वी ने 48 गेंदों पर 11 चौकों और तीन छक्कों की बदौलत ताबड़तोड़ 77 रन जोड़े। भारतीय मध्यक्रम हालांकि तेज रन बनाने के प्रयास में बिखर गया। रजत पाटीदार (20) और कप्तान संजू सैमसन (37) अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल सके, जबकि तिलक वर्मा और राज बावा ने कुल शून्य रन बनाये।

इसके बाद शार्दुल ठाकुर और ऋषि धवन ने सातवें विकेट के लिये 42 रन की साझेदारी करके टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया। शार्दुल ने 24 गेंदों पर तीन चौकों और एक छक्के के साथ 25 रन बनाये, जबकि धवन ने 43 गेंदें खेलकर 22 रन जोड़े। भारत-ए ने इस जीत के साथ तीन अनाधिकारिक एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच चेन्नई के चिदंबरम स्टेडियम में मंगलवार को खेला जायेगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com