ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 2 हफ्ते क्वारंटाइन होने को राजी टीम इंडिया:BCCI

इस साल के आखिर में होने वाले ऑस्ट्रेलियाई दौरे के लिए भारतीय टीम 2 हफ्ते के लिए क्वारंटाइन में रहने को सहमत हो गई है।
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 2 हफ्ते क्वारंटाइन होने को राजी टीम इंडिया:BCCI
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 2 हफ्ते क्वारंटाइन होने को राजी टीम इंडिया:BCCINeha Shrivastava;RE

राज एक्सप्रेस। इस साल के आखिर में होने वाले ऑस्ट्रेलियाई दौरे के लिए भारतीय टीम 2 हफ्ते के लिए क्वारंटाइन में रहने को सहमत हो गई है। ऐसा भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के कोषाध्यक्ष अरुण धूमल का कहना है। उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई अखबार सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड से बातचीत के दौरान इस मुद्दे पर चर्चा की है।

बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष द्वारा कहा गया कि इसके अलावा कोई विकल्प नहीं है भारतीय टीम को क्वारंटाइन में रहना ही होगा। अगर आपको क्रिकेट को फिर से शुरू करना है, तो यह जरूरी है। 2 हफ्ते का समय लॉकडाउन जितना लंबा नहीं है। सीरीज में एक टेस्ट बढ़ाने के ऑस्ट्रेलिया के प्रस्ताव को लेकर भी अधिकारी ने कहा कि इस से ऑस्ट्रेलिया रेवेन्यू बढ़ाना चाहता है, यह टेस्ट के मुकाबले वनडे और सीमित ओवर के द्वारा ज्यादा बढ़ेगा।

T20 विश्व कप होना मुश्किल

बीसीसीआई के अध्यक्ष द्वारा टी-20 विश्व कप को लेकर चर्चा पर कहा गया कि कोरोना वायरस के चलते इस आयोजन पर खतरा मंडरा रहा है। फिलहाल T20 विश्वकप मुश्किल में नजर आता है। ऑस्ट्रेलिया ने कोरोना वायरस की वजह से 6 माह तक विदेशियों के आने पर प्रतिबंध लगाया है, ऐसे में कोई भी टीम वहां नहीं जा पाएगी।

जानकारी के लिए बता दें कि अच्छा संकेत सिर्फ यही है कि ऑस्ट्रेलिया में मई के अंत में अभ्यास सत्र शुरू होने की बात भी सामने आ रही है। ऐसे में क्रिकेट के जल्द लौटने की उम्मीद भी बनती है।

आलीशान होटल तब्दील होगा आइसोलेशन सेंटर में

भारतीय टीम को इस साल के आखिर में ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर चार टेस्ट और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है, लेकिन इस पर अभी निर्णय होना बाकी है। फिलहाल ऐसी खबरें सामने आ रही है कि अगर भारतीय टीम वहां जाती है, तो भारतीय टीम को एक आलीशान होटल में ठहराया जा सकता है। यह होटल 42 मिलियन डॉलर यानी 323 करोड रुपए की लागत से बना है। कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के चलते 138 रूम वाले इस होटल को खिलाड़ियों के लिए आइसोलेशन सेंटर के तौर पर उपयोग किया जा सकता है। इस नए ओवल होटल की शुरुआत सितंबर माह में की जा सकती है।

ऑस्ट्रेलिया यह सीरीज को कराने की पूरी कोशिश कर रहा है, क्योंकि अगर दौरा रद्द होगा, तो उन्हें करीब (300 मिलियन डॉलर) 2306 करोड़ रुपए का भारी भरकम नुकसान झेलना पड़ सकता है।

आईपीएल पर दिया यह जवाब

जब बोर्ड के कोषाध्यक्ष से आईपीएल को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने इस पर कहा कि फिलहाल इस पर कोई निर्णय नहीं लिया गया है और इसका कोई प्लान नहीं बना है। उन्होंने आगे कहा कि आईपीएल आयोजन के लिए विदेशी खिलाड़ियों का भी आना होगा। क्या वह इसके लिए तैयार होंगे? क्या 2 हफ्ते क्वारंटाइन में रह सकेंगे? इसके बाद वह आईपीएल (IPL) खेल पाएंगे या नहीं, यह कहना पाना मुश्किल है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co