भारत और बांग्लादेश के बीच होगा कोलकाता में पहला डे-नाइट टेस्ट

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए कोलकाता में डे नाइट टेस्ट मैच की सहमति दे दी है।
भारत और बांग्लादेश के बीच होगा कोलकाता में पहला डे-नाइट टेस्ट
भारत और बांग्लादेश के बीच होगा कोलकाता में पहला डे-नाइट टेस्टSocial Media

राज एक्सप्रेस। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए कोलकाता में डे नाइट टेस्ट मैच की सहमति दे दी है। अब भारत और बांग्लादेश के बीच कोलकाता में 22 नवंबर को होने वाला दूसरा टेस्ट मैच डे नाइट टेस्ट मैच होगा। बीसीसीआई ने बीसीबी को डे नाइट टेस्ट मैच के लिए अर्जी पहुंचाई थी जिसके बाद उन्होंने डे नाइट टेस्ट के लिए अपनी हामी भर दी है।

बांग्लादेशी टीम के कोच रसेल डोमिंगो ने बताया कि ईडन गार्डन स्टेडियम में भारत के खिलाफ बांग्लादेश डे नाईट टेस्ट खेलेगा और यह एक बड़ा मौका है दोनों ही देशों ने दिन-रात के टेस्ट अभी तक नहीं खेले हैं यह दोनों टीमों के लिए नयेपन की तरह होगा। जो एक शानदार अनुभव देगा।

भारत में पहली बार होगा डे नाइट टेस्ट मैच

भारत की सरजमीं पर अभी तक कोई भी डे नाइट टेस्ट मैच संपन्न नहीं हो सका है और यह पहला मौका होगा जब भारतीय टीम डे नाइट टेस्ट मैच की अगुवाई करेगी साथ ही बांग्लादेश के लिए भी यह पहला मौका होगा जब वे अपना पहला डे नाइट टेस्ट मैच खेलेंगे।

पूर्व में भारतीय टीम की डे नाइड टेस्ट में सहमति नहीं थी

भारतीय क्रिकेट टीम के बात करें तो जब से डे नाइट टेस्ट मैच का प्रचलन चालू हुआ है टीम इंडिया की दिलचस्पी इसमें काफी कम थी लेकिन सौरव गांगुली के बीसीसीआई अध्यक्ष बनने के बाद डे नाइट टेस्ट मैच को प्राथमिकता मिली l उन्होंने इसको लेकर भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली से भी मुलाकात की थी, विराट कोहली की सहमति के बाद ही डे नाइट टेस्ट मैच होने की बातें सामने आने लगीं और जल्दी फैसला लिया गया और अब भारत पहली बार डे नाइट टेस्ट मैच खेलेगा।

बीसीसीआई अध्यक्ष गांगुली कुछ समय पहले से ही डे नाइट टेस्ट मैच के पक्ष में थे, उन्होंने तकनीकि समिति के सदस्य रहते हुए भी घरेलू क्रिकेट में पिंक बॉल क्रिकेट के बारे में अपनी राय पेश की थी और कहा था कि वे डे नाइट टेस्ट मैच का समर्थन करते हैं।

गांगुली का मानना है कि डे नाइट टेस्ट मैच दर्शकों को काफी पसंद आएगा और दर्शक मैदान पर अधिक मात्रा में पहुंचेंगे।

बताते चलें कि बांग्लादेशी टीम बुधवार को भारतीय सरजमीं पर पहुंच चुकी है और 3 नवंबर से दौरे की शुरुवात होगी।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलिग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलिग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com