ब्रिस्बेन में सीरीज जीत के साथ नंबर वन रैंकिंग रहेगी दांव पर

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्टों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए निर्णायक जंग शुक्रवार से ब्रिस्बेन में शुरू होने जा रही है। जिसमें सीरीज जीत के साथ आईसीसी की नंबर 1 टेस्ट रैंकिंग दांव पर रहेगी।
ब्रिस्बेन में सीरीज जीत के साथ नंबर वन रैंकिंग रहेगी दांव पर
ब्रिस्बेन में सीरीज जीत के साथ नंबर वन रैंकिंग रहेगी दांव परSocial Media

राज एक्सप्रेस। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्टों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए निर्णायक जंग शुक्रवार से ब्रिस्बेन के मैदान पर शुरू होने जा रही है जिसमें सीरीज जीत के साथ-साथ आईसीसी की नंबर वन टेस्ट रैंकिंग दांव पर रहेगी। भारत और ऑस्ट्रेलिया 1-1 की बराबरी के साथ चौथे टेस्ट में प्रवेश करने जा रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड में पहला टेस्ट आठ विकेट से जीता था जबकि भारत ने मेलबोर्न में दूसरा टेस्ट आठ विकेट से जीतकर सीरीज में बराबरी हासिल की। सिडनी में तीसरा टेस्ट ड्रा समाप्त हुआ और अब सीरीज का फैसला ब्रिस्बेन में चौथे और निर्णायक टेस्ट से होगा।

यदि भारत ब्रिस्बेन टेस्ट को जीतता है या ड्रा खेलता है तो वह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अपने पास बरकरार रखेगा क्योंकि भारत ने 2018-19 में ऑस्ट्रेलिया से पिछली सीरीज 2-1 से जीती थी। यदि ऑस्ट्रेलिया सीरीज जीतता है तो वह आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में फिर से नंबर एक पोजीशन पर पहुंच जाएगा। यदि भारत ने चौथा टेस्ट जीता या सीरीज 1-1 से बराबर रही तो न्यूज़ीलैण्ड नंबर एक बना रहेगा। मौजूदा रैंकिंग में न्यूज़ीलैण्ड 118 अंकों के साथ पहले, ऑस्ट्रेलिया 116 अंकों के साथ दूसरे और भारत 114 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं।

भारत इस टेस्ट से पहले अपने चोटिल खिलाड़ियों की समस्या से जूझ रहा है और उसने ब्रिस्बेन टेस्ट के लिए अपनी अंतिम एकादश घोषित नहीं की है जबकि ऑस्ट्रेलिया ने अपनी अंतिम एकादश घोषित कर दी है और टीम में एक परिवर्तन किया है। मार्कस हैरिस को चोटिल विल पुकोवस्की की जगह टीम में शामिल किया है। पुकोवस्की कंधे की चोट के कारण इस टेस्ट से बाहर हो गए हैं।

ब्रिस्बेन में 32 साल से नहीं हारी टेस्ट ऑस्ट्रेलिया :

मेजबान ऑस्ट्रेलिया 32 साल से ब्रिस्बेन में कोई टेस्ट नहीं हारी है। 1988 में वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को ब्रिस्बेन में 9 विकेट से हराया था। उसके बाद से ऑस्ट्रेलिया ने अब तक ब्रिस्बेन में 31 टेस्ट खेले, जिसमें से 24 जीते और 7 ड्रॉ रहे। वहीं, भारतीय टीम की अगर बात करें तो भारत ने ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर अब तक 6 टेस्ट खेले, जिसमें से 5 हारे और एक ड्रॉ कराया है। भारत ने यहां पिछला मैच दिसंबर 2017 में खेला था, जिसमें ऑस्ट्रेलिया 4 विकेट से जीता था।

डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें शीर्षक-उप शीर्षक और संबंधित अतिरिक्त प्रचलित जानकारी जोड़ी गई हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co