भारत बनाम बांग्लादेश T20 मैच पर नहीं पड़ेगा दूषित वायु का असर

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के हवाले से सूचना मिली है कि भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाले T20 मैच सही समय पर ही होंगे।
भारत बनाम बांग्लादेश T20 मैच पर नहीं पड़ेगा दूषित वायु का असर
भारत बनाम बांग्लादेश T20 मैच पर नहीं पड़ेगा दूषित वायु का असरSocial Media

राज एक्सप्रेस। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के हवाले से सूचना मिली है कि भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाले T20 मैच सही समय पर ही होंगे। भारत और बांग्लादेश का मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाना है। दिवाली के बाद हुए दूषित वातावरण के चलते ऐसा माना जा रहा था कि इस मैच में खलल पैदा हो सकता है, लेकिन बीसीसीआई के अधिकारियों ने यह बताया कि हमने दिल्ली पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड कमेटी से अनुमति ले ली है, और 3 नवंबर का दिन साफ रहने की पूरी संभावना है, इस मैच में कोई खलल नहीं होगा और यह समय अनुसार खेला जाएगा।

यह पूछे जाने पर कि वातावरण की स्थिति बहुत ही खराब है और प्रदूषण बहुत ज्यादा फैल रहा है दिवाली के बाद हुए प्रदूषण को देखते हुए मैच किस तरह संभव हो पाएगा, बीसीसीआई की ओर से कहा गया है कि, अभी तक सब ठीक है और इस समय किसी भी प्रकार के बदलाव की कोई जरूरत नहीं है।

दिवाली के बाद दूसरे दिन सुबह दिल्ली की वायु बेहद खराब पाई गई

दिवाली के दूसरे दिन सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के अनुसार दिवाली के बाद की सुबह वायु बहुत ज्यादा प्रदूषित पाई गई थी।

SAFAR ने जानकारी देते हुए बताया कि 0 से 50 का जो AQI (Air Quality Index) होता है, इसमें वायु बढ़िया मानी जाती है, 51 से 100 के बीच की वायु को संतोषजनक जबकि 101 से 200 को मध्यम, 201-300 को खराब, 301 -400 को बहुत खराब और 401 से 500 को गंभीर रूप से बेकार वायु माना जाएगा।

दिल्ली में दिवाली के बाद सबसे ज्यादा प्रदूषित वातावरण दिल्ली यूनिवर्सिटी (नॉर्थ केंपस) पूसा , रोहिणी, पंजाबी बाग, वजीरपुर, जहांगीरपुरी और डीटीयू (DTU) रहे हैं।

दिल्ली की प्रदूषित हवा बहुत ही बड़ा मुद्दा है जिस पर जोरों से विचार किया जाना जरूरी है, 2017 में जब श्रीलंका भारत में क्रिकेट खेलने आई थी तब उन्हें सांस लेने में तकलीफ हुई थी इस मैच के दौरान खिलाड़ियों ने अपने चेहरे पर मास्क लगाकर मैच खेला था।

दिल्ली में प्रदूषित वायु का मसला पुराना है फिलहाल तो बीसीसीआई ने यह साफ कर दिया है कि बांग्लादेश T20 सीरीज मैं किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं आएगी।

बताते चलें कि बांग्लादेश को भारत से तीन टी-20 और दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला भारत में खेलना है। बांग्लादेश का पहला T20 मैच 3 नवंबर को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाना है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com