भारत नेपाल को 23 रन से हरा सेमीफाइनल में पहुंचा
भारत नेपाल को 23 रन से हरा सेमीफाइनल में पहुंचाSocial Media

भारत नेपाल को 23 रन से हरा सेमीफाइनल में पहुंचा

भारत बनाम नेपाल क्वार्टरफाइनल क्रिकेट मुकाबले में मंगलवार को भारत ने नेपाल को 23 रन से हरा कर सेमीफाइनल में पहुंच गया है।

हाइलाइट्स :

  • भारत ने नेपाल को 23 रन से हराया।

  • भारत ने सेमीफाइनल में जगह बनाई।

  • यशस्वी जायसवाल का शानदार शतक।

होगझोउ। भारत बनाम नेपाल क्वार्टरफाइनल क्रिकेट मुकाबले में मंगलवार को भारत ने यशस्वी जायसवाल के 49 गेंदों में 100 रन की आतिशी पारी की और आवेश ख़ान तथा रवि बिश्नोई की घातक गेंदबाजी की बदौलत नेपाल को 23 रन से हरा कर सेमीफाइनल में पहुंच गया है। 203 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नेपाल निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट पर 179 रन बना सकी और उसे 23 रनों से हार का सामना करना पड़ा।

भारत ने आज टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और रुतुराज गायकवाड़ ने भारत को तेज शुरुआत दिलाई। यशस्वी 49 गेंदों में सात छक्के और आठ चौकों की मदद से 100 रन ठोक डाले। भारत का पहला विकेट कप्तान रुतुराज गायकवाड़ के रूप में गिरा वह बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में रोहित कुमार को कैच दे बैठे और 23 गेंदों में 25 रन बनाकर आउट हो गए। इसके कुछ ही देर बाद तिलक वर्मा 10 गेंदों में दो रन बनाकर सस्ते में आउट हो गए। उनकी जगह बल्लेबाजी करने आये जितेश शर्मा और चार गेंदों में पांच रन बनाकर आउट हो गए।

यशस्वी जायसवाल का साथ देने के लिए मैदान पर शिवम दुबे आए हैं। दोनों बल्लेबाजों तेजी से रन बटोरे, हालांकि 17वें ओवर की दूसरी गेंद पर यशस्वी ऐरी की गेंद पर बोहरा को कैच थमा बैठे। उस समय टीम का स्कोर 150 रन था। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये रिंकू सिंह ने 15 गेंदों में नाबाद 37 रन ठोकते हुए टीम के स्कोर को 20 ओवर में 202 रन पहुंचा। शिवम दुबे 19 गेंदों में 25 रन बनाकर नाबाद रहे। नेपाल की ओर दीपेंद्र सिंह ऐरी ने 31 रन देकर दो विकेट लिये। जबकि सोमपाल कामी और संदीप लामिछाने को एक-एक विकेट मिला।

नेपाल ने 203 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए संभल कर पहले विकेट के लिए 29 रन जोड़े। नेपाल का पहला विकेट चौथे ओवर में आसिफ़ शेख़ 10 रन के रूप में गिरा। शेख को आवेश ने जीतेश के हाथों विकेट के पीछे कैच आउट कराकर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। उसके बाद बल्लेबाजी करने आये कुशल मल्ला के साथ कुशल भुर्तेल ने 33 रन जोड़े। दूसरे विकेट के रूप में कुशल भुर्तेल 28 रन को आवेश खान की गेंद पर साई किशोर ने कैच आउट किया। रोहित पॉडेल तीन रन को बिश्नोई ने पगबाधा आउट किया। दीपेंद्र सिंह ऐरी 32 रन को बिश्नोई ने साई किशोर के हाथों कैच करवा दिया। संदीप जोरा 29 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें अर्शदीप ने जायसवाल के हाथों कैच आउट कराया। सोमपाल कामी को आवेश ने साई किशोर के हाथों सात रन पर कैच आउट कराकर नेपाल को सातवां झटका दिया। उस समय टीम का स्कोर 15.4 ओवर में 156 रन था। गुलशन झा छह रन के रूप में अर्शदीप का शिकार बने उनका कैच जायसवाल ने पकड़ा। नेपाल के नौवें विकेट के रूप में संदीप लामिछाने पांच रन बनाकर आउट हुये। उन्हें आवेश ने साई किशोर के हाथों कैच आउट कराया। करण के सी 18 रन बनाकर और अबिनाश बोहरा शून्य पर नाबाद रहे।

भारत की ओर से आवेश खान और रव‍ि बिश्नोई सबसे सफलतम गेंदबाज रहे। इन दोनों ने 3-3 व‍िकेट हास‍िल किए। वहीं अर्शदीप स‍िंंह को दो विकेट मिले और साई क‍िशोर एक सफलता हासिल की।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co