भारत ने श्रीलंका को 67 रन से रौंदा
भारत ने श्रीलंका को 67 रन से रौंदाSocial Media

विराट कोहली का 45वां शतक, भारत ने श्रीलंका को 67 रन से रौंदा

भारत ने श्रीलंका को पहले एकदिवसीय मैच में 67 रन से रौंद दिया। भारत ने श्रीलंका के सामने 374 रन का लक्ष्य रखा, जिसके जवाब में श्रीलंका 50 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 306 रन ही बना सका।

गुवाहाटी। भारत ने रन मशीन विराट कोहली (113) के शानदार शतक और कप्तान रोहित शर्मा (83) एवं शुभमन गिल (70) के अर्द्धशतकों की बदौलत श्रीलंका को पहले एकदिवसीय मैच में मंगलवार को 67 रन से रौंद दिया। भारत ने श्रीलंका के सामने 374 रन का लक्ष्य रखा, जिसके जवाब में श्रीलंका 50 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 306 रन ही बना सका। रोहित और गिल ने पहले विकेट के लिये 143 रन की शतकीय साझेदारी करके भारत की दमदार शुरुआत दी, जबकि कोहली के शतक ने इस शुरुआत को बड़े स्कोर में बदलने का काम किया।

कोहली ने एकदिवसीय क्रिकेट में अपना 45वां शतक जड़ते हुए 87 गेंदों पर 12 चौकों और एक छक्के के साथ 113 रन बनाये। यह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनका 73वां शतक है। इसके साथ कोहली (नौ) श्रीलंका के खिलाफ सर्वाधिक शतक बनने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गये हैं, जबकि इससे पहले यह रिकॉर्ड सचिन तेंडुलकर (आठ) के पास था।

श्रीलंका के कप्तान दसुन शनाका ने अपने वनडे करियर का दूसरा शतक जड़ते हुए 108 रन बनाये, जबकि किसी और श्रीलंकाई बल्लेबाज के पास भारतीय गेंदबाजी का जवाब नहीं था। शनाका के शतक ने मैच को रोमांचक बना दिया, हालांकि यह श्रीलंका को जीत दिलाने के लिये काफी नहीं था। भारत के लिये उमरान मलिक ने सर्वाधिक तीन विकेट लिये, जबकि मोहम्मद सिराज ने दो विकेट अपने नाम किये। युजवेंद्र चहल, हार्दिक पांड्या और मोहम्मद शमी ने एक-एक विकेट चटकाया।

श्रीलंका जब बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरा तो मोहम्मद सिराज ने शुरुआती झटके देकर मेहमान टीम की मुश्किलें बढ़ा दी है। सिराज ने पहले अविश्वा फर्नांडो को पांच रन के स्कोर पर हार्दिक पांड्या के हाथों कैच आउट करवाया, जबकि कुछ देर बाद उन्होंने कुसल मेंडिस को बिना खाता खोले पवेलियन लौटा दिया। श्रीलंका के दो विकेट 23 रन पर गिरने के बाद पथुम निसांका ने पारी को संभाला। निसंका ने चरिता असलंका (23) के साथ 41 रन जोड़े, जबकि धनन्जय डी सिल्वा के साथ 72 रन की अर्द्धशतकीय साझेदारी की।

निसंका ने 80 गेंदों पर 11 चौकों के साथ 72 रन बनाये, जबकि धनन्जय ने 40 गेंदों पर नौ चौकों के साथ 47 रन की पारी खेली। निसंका-धनन्जय की साझेदारी ने श्रीलंकाई पारी को संभालने का काम किया, हालांकि इस समय तक आवश्यक रन रेट बहुत ज्यादा बढ़ गया। श्रीलंका को आखिरी 19 ओवर में 213 रन की दरकार थी और निचला क्रम इसके दबाव में ढह गया।

कप्तान दसुन शनाका ने अंत में कुछ अच्छे शॉट खेले, हालांकि तब तक मैच श्रीलंका के हाथ से निकल चुका था। शनाका ने मैच के आखिरी ओवर की पांचवीं गेंद पर अपना शतक पूरा किया। उन्होंने 12 चौकों और तीन छक्कों से सजी अपनी नाबाद पारी में 88 गेंदें खेलकर 112 रन बनाये और कसुन रजिता के साथ नौंवे विकेट के लिये 100 रन की साझेदारी करके श्रीलंका को ऑलआउट होने से बचा लिया।

भारत ने इस जीत के साथ तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। श्रृंखला का दूसरा मुकाबला गुरुवार को कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जायेगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com