Afghanistan के साथ ड्रा खेलकर भारत Asia Cup के तीसरे राउंड में

भारत आठ मैचों में एक जीत, चार ड्रा और तीन हार से सात अंक प्राप्त करने के चलते तीसरे स्थान पर रहा। इसकी बदौलत वह सीधे एएफसी एशिया कप चीन 2023 के क्वालीफायर्स के तीसरे राउंड में पहुंच गया।
Afghanistan के साथ ड्रा खेलकर भारत Asia Cup के तीसरे राउंड में
Afghanistan के साथ ड्रा खेलकर भारत Asia Cup के तीसरे राउंड मेंSocial Media

राज एक्सप्रेस। अफगानिस्तान (Afghanistan) के खिलाफ यहां मंगलवार को फीफा विश्व कप कतर 2022 और एएफसी एशिया कप (Asia Cup) चीन 2023 के संयुक्त क्वालीफायर्स का ग्रुप ई का मुकाबला 1-1 से ड्रा खेलने के बाद भारतीय फुटबॉल टीम ने तीसरे स्थान पर अभियान समाप्त किया।

भारत आठ मैचों में एक जीत, चार ड्रा और तीन हार से सात अंक प्राप्त करने के चलते तीसरे स्थान पर रहा। इसकी बदौलत वह सीधे एएफसी एशिया कप (Asia Cup) चीन 2023 के क्वालीफायर्स के तीसरे राउंड में पहुंच गया। अफगानिस्तान (Afghanistan) के साथ खेले गए मुकाबले में भारत ने पहले 1-0 की बढ़त बनाई और यह अफगानिस्तान (Afghanistan) के गोलकीपर ओवेस अजीजी की गलती की वजह से हुआ। दरअसल मैच के 75वें मिनट में ओवेस अजीजी ने स्वयं अपने ही गोलपोस्ट में गोल कर दिया, हालांकि इसके बाद अफगानिस्तान (Afghanistan) ने 82वें मिनट में अपने युवा खिलाड़ी होसेन जमानी के शानदार गोल की बदौलत 1-1 से बराबरी कर ली।

मैच पर नजर डालें तो पहला हाफ गोल के बिना बराबरी पर छूटने के बाद अफगानिस्तान (Afghanistan) ने दूसरे हाफ में आक्रामक शुरूआत की। मैच के 57वें मिनट में गोलकीपर गुरप्रीत सिंह संधू ने अच्छा बचाव कर अफगानिस्तान (Afghanistan) को बढ़त हासिल करने से रोका। बंगलादेश के खिलाफ दो गोल करने वाले सुनील छेत्री इस मैच में करिश्माई खेल नहीं दिखा सके और उन्हें मैच के 69वें मिनट में बाहर बुला लिया गया।

भारत के मुख्य कोच (Coach) इगोर स्टिमैक ने इस मुकाबले के लिए टीम में दो बदलाव किए। बंगलादेश के खिलाफ पिछले मुकाबले में खेले बिपिन सिंह और उदांता सिंह को बाहर बैठाया गया और उनकी जगह राहुल भेके और आशिक कुरुनियान टीम में शामिल हुए।

डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co