भारत ने नेट गेंदबाजों को टीम में शामिल किया, दूसरा टी-20 मैच तय समय पर

कोरोना वायरस के भारतीय खेमे मे सेंध लगाने के बावजूद बीसीसीआई ने पांच अतिरिक्त खिलाड़ियों को टीम मे जोड़ने का फैसला किया है। टी-20 श्रृंखला का दूसरा मैच आज रात शेड्यूल के अनुसार तय समय पर खेला जा रहा है।
भारत ने नेट गेंदबाजों को टीम में शामिल किया, दूसरा टी-20 मैच तय समय पर
भारत ने नेट गेंदबाजों को टीम में शामिल किया, दूसरा टी-20 मैच तय समय परSocial Media

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के भारतीय खेमे में सेंध लगाने और श्रीलंका के खिलाफ मौजूदा सीरीज को खतरे में डालने के बावजूद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने पांच अतिरिक्त खिलाड़ियों को टीम में जोड़ने का फैसला किया है। टी-20 श्रृंखला का दूसरा मैच आज रात शेड्यूल के अनुसार तय समय पर खेला जा रहा है।

दरअसल टीम के आठ नियमित खिलाड़ियों के कोरोना संक्रमित क्रुणाल पांड्या के निकट संपर्क में आने के चलते टीम में शामिल होने के अयोग्य होने के बाद यह कदम अनिवार्य हो गया था, हालांकि इन सभी की मंगलवार को कोरोना टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई है, लेकिन फिर भी उन्हें क्रुणाल की तरह टीम से अलग कर दिया गया है। शिखर धवन टीम का नेतृत्व करने के लिए उपलब्ध हैं।

उल्लेखनीय है कि क्रुणाल पांड्या सहित नौ खिलाड़ियों की अनुपलब्धता ने टीम को खिलाड़ियों की कमी के साथ छोड़ दिया था। ऐसे में बीसीसीआई ने अतिरिक्त खिलाड़ियों को टीम में शामिल करने का दूरदर्शी निर्णय लिया है।

दौरे के एक अधिकारी ने इस बात का खंडन करते हुए कहा कि दौरे के रद्द होने का खतरा है। उन्होंने कहा कि अतिरिक्त खिलाड़ियों को रखने का निर्णय एक समझदारी भरा कदम है। ये खिलाड़ी अब टीम के बचाव में आए हैं। समझा जाता है कि शुरू में मैच के आगे बढ़ने के बारे में कुछ संदेह था, क्योंकि भारतीय टीम प्रबंधन कथित तौर पर इसके निपटान में पर्याप्त बल्लेबाजों की कमी के कारण उत्सुक नहीं था। हार्दिक पांड्या, पृथ्वी शॉ, सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन के अलावा क्रुणाल के उपलब्ध न होने से भारतीय खेमे में बल्लेबाजी की गहराई को लेकर चिंता थी।

क्रुणाल के कोरोना संक्रमित होने के बाद मैच के लिए खतरे को भांपते हुए मैच को मंगलवार से बुधवार को पुनर्निर्धारित कर दिया गया था। समझा जाता है कि श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) के अधिकारियों ने बीसीसीआई के अधिकारियों के साथ फोन पर बात की थी, जिसके बाद बीसीसीआई ने बुधवार दोपहर भारतीय टीम प्रबंधन से बात की और आखिरकार सभी पक्ष खेल को आगे बढ़ाने के लिए तैयार हो गए।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com