पांड्या, राहुल के अर्द्धशतक से भारत ने बनाए 208 रन
पांड्या, राहुल के अर्द्धशतक से भारत ने बनाए 208 रनSocial Media

पांड्या, राहुल के अर्द्धशतक से भारत ने बनाए 208 रन

भारत ने हार्दिक पांड्या (71 नाबाद) और लोकेश राहुल (55) के विस्फोटक अर्द्धशतकों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया के सामने पहले टी 20 मैच में मंगलवार को 209 रन का लक्ष्य रखा।

मोहाली। भारत ने हार्दिक पांड्या (71 नाबाद) और लोकेश राहुल (55) के विस्फोटक अर्द्धशतकों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया के सामने पहले टी 20 मैच में मंगलवार को 209 रन का लक्ष्य रखा। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिये आमंत्रित किया। भारत ने रोहित शर्मा (11) एवं विराट कोहली (02) के जल्दी आउट होने के बावजूद विस्फोटक बल्लेबाजी के साथ पावरप्ले में 46 रन जोड़े।

राहुल ने स्ट्राइक रेट से जुड़े सवालों का जवाब देते हुए 35 गेंदों पर चार चौकों और तीन छक्कों की मदद से 55 रन बनाए और सूर्यकुमार यादव के साथ तीसरे विकेट के लिये 68 रन की साझेदारी की। सूर्यकुमार ने आउट होने से पहले 25 गेंदों पर दो चौके और चार छक्के लगाते हुए 46 रन की पारी खेली। राहुल (12वां ओवर) और सूर्यकुमार (14वां ओवर) का विकेट गिरने के बाद अक्षर पटेल भी 16वें ओवर में छह रन बनाकर आउट हो गये। दिनेश कार्तिक (06) भी महत्वपूर्ण योगदान नहीं दे सके, लेकिन हार्दिक पांड्या ने अपना दूसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय अर्द्धशतक जमाते हुए भारत को 200 रन के आंकड़े के पार पहुंचाया।

पांड्या ने 30 गेंदों पर सात चौकों और पांच छक्कों की बदौलत ताबड़तोड़ 71 रन बनाये, जिसमें आखिरी ओवर में लगाये गये तीन छक्के शामिल थे। हार्दिक की विस्फोटक बल्लेबाजी की बदौलत भारत ने अंतिम पांच ओवर में 67 रन जोड़ते हुए 20 ओवर में 208 रन बनाये। भारत ने पहली बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 200 रन का आंकड़ा पार किया है। ऑस्ट्रेलिया की ओर से नेथन एलिस ने चार ओवर में 30 रन देकर तीन विकेट लिये, जबकि जॉश हेजलवुड को दो और कैमरन ग्रीन को एक विकेट प्राप्त हुआ। वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 6 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 60 रन बना लिए है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com