भारत ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में जगह बनाई
भारत ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में जगह बनाईSocial Media

भारत ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में जगह बनाई

भारतीय टीम ने एक बार फिर नया इतिहास रचते हुए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह पक्की कर ली है। यह लगातार दूसरा मौका है जब टीम इंडिया ने यह मुकाम हासिल किया है।

अहमदाबाद। भारतीय टीम ने एक बार फिर नया इतिहास रचते हुए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह पक्की कर ली है। यह लगातार दूसरा मौका है जब टीम इंडिया ने यह मुकाम हासिल किया है। क्राइस्टचर्च में खेले गए पहले टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को दो विकेट से हरा दिया है, जिसके बाद टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच गया है। इसके साथ ही भारत ने 07 जून, 2023 से द ओवल में शुरू होने जा रहे विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में भारत ने खराब शुरुआत की। जिससे उसकी डब्ल्यूटीसी में न पहुंचने की संभावना 57 प्रतिशत तक पहुंच गया, लेकिन अहमदाबाद में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट में खराब ओवर गति के लिए कोई पेनल्टी अंक नहीं है।

फिलहाल, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद में चौथा और अंतिम टेस्ट मैच खेल जा रहा है। वहीं, अब इस मैच का नतीजा जो भी हो, उससे पहले ही भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच चुकी है। डब्ल्यूटीसी की प्वाइंट्स टेबल पर एक नजर डालें तो ऑस्ट्रेलिया के 148 अंक हैं और उसका जीत प्रतिशत 68.52 है। अंक तालिका के हिसाब से भारत इस वक्त दूसरे नंबर पर चल रहा है। भारत के पास 123 अंक हैं और उसका जीत प्रतिशत 60.29 है। तीसरे नंबर पर श्रीलंका की टीम है, जिसके पास 64 अंक हैं और उसका जीत प्रतिशत 48.48 का है। क्राइस्टचर्च में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला टेस्ट मैच हारते ही श्रीलंका का जीत प्रतिशत घटकर 48.48 हो गया है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू मैदान पर चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला की शुरुआती तीन मैचों में भारत की 2-1 से बढ़त रोहित शर्मा की टीम के लिए डब्ल्यूटीसी फाइनल में जगह बनाने के लिए पर्याप्त साबित हुआ, हालांकि चौथे टेस्ट में हार से बचने और बॉर्डर-गावस्कर सीरीज जीतना बाकी है। चौथे टेस्ट मैच में नतीजा निकलने की संभावना बहुत कम रह गयी हैं। भारत ने इंग्लैंड में अपने अभियान की शुरुआत की थी और उनके खिलाफ श्रृंखला में 2-1 की बढ़त बना ली थी लेकिन कोविड के कारण पांचवां टेस्ट 2022 स्थगित हो गया था। इंगलैंड हालांकि बर्मिंघम में पांचवां टेस्ट मैच हारने वाला था, लेकिन वह न्यूजीलैंड, श्रीलंका और बंगलादेश के खिलाफ मजबूत घरेलू श्रृंखलाओं के कारण डब्ल्यूटीसी फाइनल में अपनी जगह बना ली। बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के बाद 07 जून से लंदन के द ओवल के मैदान पर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का मुकाबला होगा जिसमें विजेता विश्व टेस्ट विजेता बनेगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com