स्पेशल लिस्ट में इंग्लैंड अव्वल, भारत नंबर-2, पाक-लंका से भी पिछड़ा अमेरिका

अमेरिका खुद को नंबर वन बताने कोई भी दांव पैंच अपनाने से गुरेज नहीं करता, लेकिन इस मामले में उसकी चल नहीं पा रही है, मामला कुछ है ही ऐसा!
वो रैंकिंग जिससे अमेरिका जल्द उबरना चाहेगा।
वो रैंकिंग जिससे अमेरिका जल्द उबरना चाहेगा।Syed Dabeer Hussain - RE

हाइलाइट्स –

  • यहां दादागिरी को तरस रहा USA

  • टॉप 30 रैंकिंग में नहीं मिला स्थान

  • स्पेशल लिस्ट में USA की किरकिरी

राज एक्सप्रेस। जी अचरज करने वाली बात इसलिए है क्योंकि अमेरिका खुद को नंबर वन बताने कोई भी दांव पैंच अपनाने से गुरेज नहीं करता, लेकिन इस मामले में उसकी चल नहीं पा रही है, मामला कुछ है ही ऐसा!

इंग्लैंड, भारत, श्रीलंका और पाकिस्तान के पेशेवर हुनर के सामने नौसिखिया अमेरिका फिलहाल तो चारों खाने चित्त नजर आ रहा है!

आईसीसी लिस्ट -

हम बात कर रहे हैं इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी/ICC) यानी अंतर राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की रैंकिंग की। इस रैंकिंग में तो कमोबेश यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका क्रिकेट एसोसिएशन (USACA) यानी संयुक्त राज्य अमेरिका क्रिकेट एसोसिएशन की हालत पतली ही नजर आ रही है।

क्लब क्रिकेट का आभास –

दरअसल आईसीसी की वेबसाइट पर फटाफट यानी टी20 इंटरनेशनल (T20I) क्रिकेट खेलने वाले देशों के बारे में जारी रैंकिंग में अमेरिका टॉप 30 नेशंस तक में स्थान नहीं बना सका है।

इंग्लैंड नंबर वन –

आईसीसी की T20I खेलने वाले रजिस्टर्ड देशों की लिस्ट में 29 मैच खेलकर इंग्लैंड ने 7,947 अंक अर्जित किये हैं। आईसीसी ने इंग्लैंड को 274 की रेटिंग प्रदान की है।

टू-थ्री-फोर –

सूची में भारत को इंग्लैंड से पांच अंक कम 269 की रेटिंग मिली है। भारत ने 42 मैच खेलकर 11,289 अंक जुटाए हैं। रेटिंग लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया 30 मैच खेलकर 8,005 पॉइंट्स के साथ तीसरे पायदान पर है। ऑस्ट्रेलिया की रेटिंग 267 है।

चौथे नंबर पर पाकिस्तान ने 32 मैच खेले हैं और उसकी 8,321 पॉइंट्स के साथ 260 रेटिंग है। पांचवे क्रम पर न्यू-जीलैंड 33 मैच, 8,347 पॉइंट्स, 253 रेटिंग है। लिस्ट में श्रीलंका नंबर टेन पर किसी तरह लाज बचाने में सफल रहा है।

अमेरिका का प्रदर्शन –

आईसीसी की टी20 इंटरनेशनल (T20I) क्रिकेट प्लेइंग नेशंस की टीम रैंकिंग (Men's T20I Team Rankings) में 34वें नंबर पर काबिज अमेरिका की रेटिंग 79 है। अमेरिकी क्रिकेट टीम ने 11 मैच खेलकर 868 पॉइंट्स हासिल किए हैं। लिस्ट में देखें -

अमेरिका की टीमें –

क्रिकेट बेवसाइट्स के डेटा में अमेरिका की कुल चार टीमें दर्शाई गईं हैं। डेटा के मुताबिक अमेरिका की अधिकृत क्रिकेट टीम वर्ष 1999/00 के दौरान प्रकाश में आई।

अमेरिका की अंडर 19 (Americas Under-19s) टीम को सामान्य तौर पर यूएसए अंडर नाइनटीन युथ वन-डे इंटरनेशनल टीम के तौर पर पहचान मिली। इस टीम के रिकॉर्ड में 6 मैच दर्ज हैं।

अमेरिकी पुरुष क्रिकेट टीम की यदि बात करें तो साल 2004 में प्रकाश में आई एक दिवसीय टीम ने वर्ष 2019/20 तक 15 मैच खेले हैं।

साल 2018/19 में टी20 क्रिकेट में एंट्री मारने वाली अमेरिका की टीम ने अभी तक 8 इंटरनेशनल मैच खेले हैं।

साल 2005/06 से प्रकाश में आई अमेरिका की यूएसए अंडर नाइनटीन युथ वन-डे इंटरनेशनल टीम के नाम वर्ष 2009/10 तक 11 मैच दर्ज हैं।

अमेरिका की महिला टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट टीम ने वर्ष 2019 से आर्टिकल पब्लिकेशन डेट तक 8 मैच खेले।

T20 में बेनतीजा शुरुआत –

टी ट्वेंटी इंटरनेशनल क्रिकेट में अमेरिका ने अपना पहला मैच साल 2019 में 15 मार्च को यूनाइटेड अरब अमीरात के खिलाफ खेला था। वर्षा बाधित यह मैच बेनतीजा समाप्त हुआ।

इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए यूएसए ने 15 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 152 रन बनाए थे। जवाब में मैच समाप्त घोषित किए जाने के पहले यूएई ने 13 ओवरों में संशोधित लक्ष्य 143 हासिल करने के लिए 3.3 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 29 रन बना लिये थे।

इनसे जीते इनसे हारे –

कुल खेले गए आठ टी-ट्वेंटी क्रिकेट मैचों में जहां टीम यूएसए का पहला ही मैच बेनतीजा रहा वहीं उसे कुल पांच में हार, दो में जीत मिली।

टीम बरमुडा/कनाडा ने अमेरिका को क्रमश 2-2 बार जबकि यूएई ने एक बार हराया। यूएसए के खाते में क्रमशः 10 रन और 9 विकेट से दो जीत केमैन आइलैंड्स (Cayman Is) के खिलाफ दर्ज हुई हैं।

टीम के आखिरी खेले गए टी20 मैच की बात करें तो टीम ने 25 अगस्त 2019 में ही कनाडा के खिलाफ अपना अंतिम इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट मैच खेला। टीम को इस मैच में 15 रनों से हार मिली।

जीत/हार

कुल खेले गए 8 टी20 मैचों में अमेरिका को 2 में जीत जबकि 5 में हार नसीब हुई है। एक मैच बेनतीजा समाप्त हुआ। इस साल अभी तक अमेरिका ने कोई मैच नहीं खेला है।

वनडे रैंकिंग –

आईसीसी की वनडे रैंकिंग में अमरिका ने 19वां स्थान हासिल किया है। गौरतलब है कि अमेरिका को साल 1965 में एसोसिएट सदस्य देश का दर्जा मिला था।

अमेरिका ने अपना पहला वन-डे मैच न्यू-जीलैंड के खिलाफ लंदन के द ओवल में 10 सितंबर 2004 को खेला; जबकि आखिरी एक दिनी मैच में उसकी टक्कर नेपाल के साथ 12 फरवरी 2020 को हुई। अमेरिका को खेले गए कुल 15 वन-डे मैचों में से 6 में जीत जबकि 9 में हार नसीब हुई है।

अमेरिकी प्लान -

यह तो हुई हार/जीत और रेटिंग की बात। यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका क्रिकेट एसोसिएशन (USACA) यानी संयुक्त राज्य अमेरिका क्रिकेट एसोसिएशन अपने देश के नाम की पहचान के मुताबिक क्रिकेट में भी सिक्का चलाने क्या कुछ कर रहा है?, और क्या है उसका क्रिकेट इतिहास? इस बारे में जानिये हमारे अगले आर्टिकल हुनर में महारथ हासिल करने अमेरिका का प्लान खरीद-फरोख्त में।

डिस्क्लेमर – आर्टिकल प्रचलित रिपोर्ट्स पर आधारित है। इसमें शीर्षक-उप शीर्षक और संबंधित अतिरिक्त प्रचलित जानकारी जोड़ी गई हैं। इस आर्टिकल में प्रकाशित तथ्यों की जिम्मेदारी राज एक्सप्रेस की नहीं होगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com