टी20 विश्वकप में सातवीं बार आमने-सामने होंगे भारत-पाकिस्तान
टी20 विश्वकप में सातवीं बार आमने-सामने होंगे भारत-पाकिस्तानRaj Express

टी20 विश्वकप में सातवीं बार आमने-सामने होंगे भारत-पाकिस्तान, जानिए पिछले छह मैचों का हाल

भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीम जब भी मैदान में आमने-सामने होती है तो पूरी दुनिया के क्रिकेट प्रेमियों की नजरें उस मैच पर टिकी होती हैं।

राज एक्सप्रेस। ऑस्ट्रेलिया में चल रहे टी20 विश्वकप में रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच मैच खेला जाना है। इस मैच को लेकर क्रिकेट प्रेमियों में खासा उत्साह नजर आ रहा है। भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीम जब भी मैदान में आमने-सामने होती है तो पूरी दुनिया के क्रिकेट प्रेमियों की नजरें उस मैच पर टिकी होती हैं। खासकर मैच अगर विश्वकप का हो तो उसका खुमार दर्शकों के सिर चढ़कर बोलता है। वैसे यह सातवाँ मौका होगा जब भारत और पाकिस्तान की टीम टी20 विश्वकप में आमने सामने होंगी। तो चलिए जानते हैं इससे पहले दोनों टीमों के बीच हुए 6 मैचों का हाल –

पहला मैच :

साल 2007 में खेले गए टी20 विश्वकप के ग्रुप स्टेज में भारत और पाकिस्तान आपस में भिड़े थे। इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 141 रन बनाए थे, जिसके जवाब में पाकिस्तान भी 141 रन ही बना पाया था। ऐसे में मैच का फैसला बॉल आॉउट से हुआ, जिसमें भारत ने 3-0 से जीत दर्ज की थी।

दूसरा मैच :

साल 2007 के विश्वकप के फाइनल में भारत-पाकिस्तान एक बार फिर आमने-सामने आए। फाइनल में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 157 रन बनाए, जिसके जवाब में पाकिस्तान की पूरी टीम 152 रनों पर सिमट गई और भारत ने विश्वकप जीत लिया था।

तीसरा मैच :

साल 2012 में हुए टी20 विश्वकप के सुपर-8 राउंड में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मुकाबले में भारत ने शानदार जीत दर्ज की थी। मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए महज 128 रन बनाए, जिसके जवाब में भारत ने महज 2 विकेट खोकर आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया था।

चौथा मैच :

साल 2014 के टी20 विश्वकप में भी पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए महज 130 रन बनाए और भारत ने इस लक्ष्य को 3 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया था।

पांचवां मैच :

भारत-पाकिस्तान की टीम साल 2016 के टी20 विश्वकप में एक बार फिर आमने-सामने थीं। बारिश के चलते मैच 18 ओवर का हुआ। मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 18 ओवर में 118 रन बनाए, जिसके जवाब में भारत ने 4 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली थी।

छठां मैच :

साल 2021 में हुए टी20 विश्वकप में पाकिस्तान के खिलाफ भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 151 रन बनाए, जिसके जवाब में पाकिस्तान ने बिना कोई विकेट गवाएं लक्ष्य हासिल कर लिया था। यह पहला मौका था जब पाकिस्तान ने टी20 वर्ल्ड कप में भारत को शिकस्त दी थी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com