बगैर पूछे पाकिस्तान गई टीम के तिरंगा थामने का मामला गर्माया

“टीम को वीजा कैसे मिला, वो पाकिस्तान कैसे पहुंची यह सब पड़ताल का विषय है। मतलब हारकर लौटने के बाद भारत में जांच के नाम पर असल कबड्डी यानी टांग पकड़ने-खींचने-छुड़ाने का खेल जरूर शुरू होने वाला है।”
बगैर पूछे पाकिस्तान गई टीम के तिरंगा थामने का मामला गर्माया
बगैर पूछे पाकिस्तान गई टीम के तिरंगा थामने का मामला गर्मायाSocial Media

हाइलाइट्स :

  • पाकिस्तान में तिरंगा थामने की इजाजत नहीं

  • भारतीय टीम बगैर परमिशन लाहौर पहुंची

  • भारत ने पाकिस्तान से कहा खेलने न दें

  • कबड्डी टीम पर खेल मंत्रालय में जांच शुरू

राज एक्सप्रेस। पाकिस्तान में कबड्डी खेलने पहुंची भारत की एक टीम को लेकर विवाद गरमा गया है। सोशल मीडिया पर मामले के जोर पकड़ते ही AKFI ने पाकिस्तान को संदेश भेजा कि टीम को भारतीय झंडा लेकर प्रदर्शन न करने दिया जाए। सोशल मीडिया पर रायशुमारी शुरू होते ही खेल मंत्रालय ने मामले की जांच शुरू करवा दी और अब फाइनल में टीम की हार ने मामले की आग में घी डालने का काम किया है।

AKFI का पत्र-

एमेच्योर कबड्डी फेडरेशन ऑफ इंडिया (AKFI) ने पाकिस्तान को भेजे पत्र में लिखा है कि सर्कल कबड्डी वर्ल्ड कप के लिए भारत की ओर से अधिकृत रूप से कोई टीम नहीं भेजी गई है। लाहौर पहुंची टीम को AKFI ने ऐसी कोई इजाजत नहीं दी है। पाकिस्तान को भेजे संदेश में AKFI ने लिखा है कि टीम को भारत के नाम और तिरंगे के साथ खेलने की अनुमति नहीं है।

पाकिस्तान में हु तु तू-

AKFI के पत्र में साफ किया गया है कि, कबड्डी टीम की खेल मंत्रालय में जांच जारी है। AKFI ने पाकिस्तान से होने वाले टूर्नामेंट के फाइनल में भी टीम को न खेलने देने कहा है। गौरतलब है भारत की एक टीम के पाकिस्तान जाकर हु तु तू (कबड्डी) खेलने की खबरें और फोटो जमकर चर्चा बटोर रहे हैं। टीम पर आरोप है कि, वो बगैर AKFI को सूचना दिए 7 फरवरी को बाघा बॉर्डर के रास्ते लाहौर कबड्डी खेलने गई।

खिलाड़ी, अधिकारी और कोच-

जो टीम पाकिस्तान पहुंची है उसमें 45 प्लेयर्स, कोच और 12 अधिकारियों की जांच करने की बात खेल मंत्रालय ने की है। टीम के पाकिस्तान पहुंचने के अगले दिन 8 फरवरी को खेल मंत्री किरेन रिजीजू ने स्पष्ट किया था कि, न तो भारत ने कोई टीम पाकिस्तान भेजी है और न ही भारत की ओर से ऐसी कोई अनुमति ही दी गई है।

खिलाड़ियों को वीजा देने के मामले में भी खेल मंत्री ने भूमिका से इनकार किया। खेल मंत्री ने कहा कि, कबड्डी फेडरेशन को पक्ष रखना होगा कि, इस दौरे के बारे में उसने पूर्व सूचना विभाग या मंत्रालय को दी थी या फिर नहीं।

पाकिस्तान जाने की अनुमति नहीं-

‘‘किसी भी कबड्डी टीम को पाकिस्तान जाने और टूर्नामेंट में खेलने की अनुमति नहीं दी गई है। पाकिस्तान फेडरेशन भी अनाधिकृत टीम को जर्सी या ट्रैक सूट पर भारत के नाम का इस्तेमाल करने की अनुमति न दें।’’

विवादित वर्ल्ड कप-

सोशल मीडिया पर AKFI का जो लेटर धूम मचा रहा है उसमें उल्लेख है कि, एमेच्योर कबड्डी फेडरेशन ऑफ इंडिया को पाकिस्तान कबड्डी वर्ल्ड कप के बारे में न तो कोई जानकारी है और न ही टूर्नामेंट के बारे में पाकिस्तान से कोई आमंत्रण ही प्राप्त हुआ है। AKFI ने उल्लेख किया है कि, यह कबड्डी वर्ल्ड कप मान्यता प्राप्त नहीं है।

बगैर इजाजत के शामिल-

AKFI ने लिखा है कि, आयोजन में कोई भी भारतीय खिलाड़ी या टीम बगैर इजाजत के शामिल नहीं हो सकती है। दावा किया जा रहा है कि, वर्ल्ड कप अपेक्स बॉडी से मान्यता प्राप्त नहीं है। गौरतलब है कि पाकिस्तान का सर्कल कबड्डी वर्ल्ड कप तय मानकों से अलग है।

इसके नियम कबड्डी के नियमों से अलग हैं। प्रचलित कबड्डी में प्रत्येक टीम में 7 खिलाड़ी होते हैं जिनका वजन 80 किलो से अधिक नहीं होना चाहिए। जबकि गोलाकार मैदान में खेली जाने वाली सर्कल कबड्डी में 8 खिलाड़ी खेलते हैं।

कथित भारतीय टीम हारी-

हालांकि इस बीच रविवार को हुए पाकिस्तान के विवादित कबड्डी वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में कथित भारतीय टीम को पाकिस्तान की टीम ने 41-43 के अंतर से हरा दिया। टीम के पाकिस्तान जाने, खेलने के मामले में खेल मंत्रालय जहां खुद को पाक-साफ बता चुका है। वहीं AKFI ने कई मैचों के बाद फाइनल से पहले पाकिस्तान को पत्र लिखकर अपना पल्ला झाड़ लिया।

अब टीम को वीजा कैसे मिला, वो पाकिस्तान कैसे पहुंची यह सब पड़ताल का विषय है। मतलब पाकिस्तान से लौटने के बाद भारत में असल कबड्डी यानी टांग पकड़ने-खींचने-छुड़ाने का खेल जरूर शुरू होने वाला है। क्या कहना है आपका?...

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर ।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com