India vs Australia : टी-20 में भारत की लगातार 8वीं जीत

India vs Australia : ऑस्ट्रेलिया को पहले टी-20 मुकाबले में 11 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई।
India vs Australia First T20
India vs Australia First T20Social Media

राज एक्सप्रेस। भारत के पहले कनकशन सब्स्टीट्यूट लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (25 रन पर तीन विकेट) और बाएं हाथ के तेज गेंदबाज टी नटराजन (30 रन पर तीन विकेट) की घातक गेंदबाजी से टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को पहले टी-20 मुकाबले में शुक्रवार को 11 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली । भारतीय टीम की यह टी-20 में लगातार 8वीं जीत है। टीम को पिछली बार 8 दिसंबर 2019 को वेस्टइंडीज ने हराया था। यह मैच तिरुवनंतपुरम में हुआ था। इसके बाद भी टीम एक मैच जीती, लेकिन फिर इसी साल 5 जनवरी को श्रीलंका के खिलाफ गुवाहाटी में खेला गया टी-20 बेनतीजा रहा था। इसके बाद भारत कोई टी-20 मैच नहीं हारा। भारत ने सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल (51) रन की अर्धशतकीय पारी और रवींद्र जडेजा (नाबाद 44) रन की ताबड़तोड़ पारी की बदौलत 20 ओवर में सात विकेट पर 161 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया और ऑस्ट्रेलिया की चुनौती को सात विकेट पर 150 रन पर रोक दिया। सीरीज का दूसरा टी20 मैच सिडनी में 6 दिसंबर को खेला जाएगा।

राहुल व जडेजा ने भारत को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया :

ओपनर लोकेश राहुल ने टी20 क्रिकेट में शानदार फॉर्म बरकरार रखते हुए अर्धशतक जमाया। उन्होंने 40 गेंद में 51 रन बनाए। राहुल ने अपनी पारी में पांच चौके ओर एक छक्का लगाया। राहुल ने हेजलवुड को थर्डमैन पर पहला चौका लगाया। इसके बाद जम्पा को कवर ड्राइव पर चौका जड़ा। राहुल ने 37 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया, जो टी20 इंटरनैशनल में उनका 12वां अर्धशतक हैं। ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा की आक्रामक पारी भारत के लिए संकटमोचक साबित हुई। जडेजा ने आखिरी ओवरों में जबर्दस्त बल्लेबाजी करते हुए 23 गेंदों में नाबाद 44 रन बनाए जिसमें 5 चौके, 1 छक्का जड़ा। सातवें नंबर पर बल्लेबाजी को उतरे जडेजा ने ऑस्ट्रेलियाई पेसर जोश हेजलवुड के पारी के 19वें ओवर की चौथी गेंद पर सिक्स लगाया और फिर अगली दोनों गेंदों पर चौके जड़े। हैमस्ट्रिंग की चोट के बावजूद डटकर बल्लेबाजी करते हुए जडेजा ने अंतिम 2 ओवर में 34 रन निकाले।

कुछ खास नहीं कर सके विराट, धवन व पांडे :

भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। ओपनर शिखर धवन (1), कप्तान विराट कोहली (9) और मनीष पांडे (2) मिलकर सिर्फ 12 रन ही बना सके। ओपनर शिखर धवन कुछ खास नहीं कर सके और मात्र एक रन बनाकर मिशेल स्टार्क का शिकार बन गए। संजू सैमसन 15 गेंद में 23 रन बनाकर आउट हुए। वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले पंड्या और सैमसन पिच की उछाल पर चकमा खा गए। मिशेल स्टार्क ने 34 रन देकर दो विकेट लिए लेकिन डेथ ओवरों में महंगे साबित हुए। शुरुआत में उन्होंने 145 की गति से गेंदबाजी करते हुए शिखर धवन को बोल्ड किया। अनुभवहीन लेग स्पिनर मिशेल स्वेप्सन ने लगातार शॉर्ट गेंदें डालीं लेकिन भारतीय कप्तान विराट कोहली (9) का कीमती विकेट भी लिया जो रिटर्न कैच देकर लौटे। राहुल और सैमसन ने हालांकि उनकी गेंद पर छक्के जड़े। ऑस्ट्रेलिया के पेसर हेनरिक्स ने 4 ओवर में 22 रन देकर सर्वाधिक 3 विकेट झटके जबकि मिशेल स्टार्क ने 2 विकेट लिए। बीच के ओवरों में लेग स्पिनर एडम जम्पा और हरफनमौला हेनरिक्स ने भारतीयों पर दबाव बनाए रखा। जम्पा ने चार ओवर में 20 रन देकर एक विकेट लिया जबकि हेनरिक्स ने 22 रन देकर तीन विकेट चटकाए। दोनों ने 11वें से 15वें ओवर के बीच रन नहीं बनने दिए। भारत ने 11वें से 15वें ओवर के बीच 22 रन बनाकर तीन विकेट गंवाए।

चहल और नटराजन ने दिए ऑस्ट्रेलिया को शुरुआती झटके :

ऑस्ट्रेलिया के लिए एरॉन फिंच और डी आर्सी शॉर्ट ने 56 रन की ओपनिंग साझेदारी कर शानदार शुरुआत दी थी। इसके बाद चहल ने फिंच और स्टीव स्मिथ (12) को आउट कर बड़ा झटका दिया। इससे ऑस्ट्रेलिया संभल ही रही थी कि डेब्यू मैच खेल रहे टी नटराजन ने ग्लेन मैक्सवेल (2) और डी आर्सी शॉर्ट (34) को आउट कर ढेर कर दिया। ऑस्ट्रेलिया इन झटकों से उबर ही नहीं सकी और मैच गंवा दिया। नटराजन ने डेब्यू मैच में 3 विकेट लिए। उन्होंने ग्लेन मैक्सवेल को पगबाधा किया। इस तेज गेंदबाज का अपने इस डेब्यू मैच में यह पहला विकेट रहा। उन्होंने अपनी 9वीं बॉल पर यह सफलता हासिल की। इसके बाद डी आर्सी शॉर्ट को हार्दिक पंड्या के हाथों कैच आउट कराया। आखिर में नटराजन ने मिचेल स्टार्क (1) को क्लीन बोल्ड किया।

पहले टी20 में जडेजा के कनकशन विकल्प के तौर पर आये चहल :

आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 मैच में रविंद्र जडेजा को हेलमेट पर गेंद लगने के बाद उनके कनकशन (सिर पर चोट लगना) विकल्प के तौर पर युजवेंद्र चहल उतरे। जडेजा को भारतीय पारी के आखिरी ओवर में मिशेल स्टार्क की बाउंसर से चोट लगी। वह विकेट के बीच दौड़ते हुए दर्द से कराहते दिखे। बीसीसीआई ने ट्वीट किया, रविंद्र जडेजा को पहले टी20 मैच में पहली पारी के आखिरी ओवर में हेलमेट पर गेंद लगी। भारत के क्षेत्ररक्षण के दौरान युजवेंद्र चहल मैदान पर उतरे। बीसीसीआई की मेडिकल टीम जडेजा की हालत पर नजर रखे हुए है। आस्ट्रेलिया के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर मैच रैफरी डेविड बून से इशारों में बात करते नजर आये लेकिन यह पता नहीं चल सका है कि क्या वे चहल को उतारे जाने के बारे में बात कर रहे थे। जडेजा ने 23 गेंद पर 44 रन की नाबाद पारी खेलकर भारत को सात विकेट पर 161 रन तक पहुंचाया। पिछले साल जुलाई में ही आईसीसी ने किसी खिलाड़ी को सिर में चोट लगने पर उसके विकल्प को उतारने की अनुमति दी थी।

नंबर 7 पर बल्लेबाजी करते हुए टी20 में सर्वश्रेष्ठ स्कोर करने वाले भारतीय बल्लेबाज बने जडेजा :

भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने तूफानी अंदाज में खेलते हुए 23 गेंदों पर 44 रन बनाए और नाबाद लौटे। इस दौरान उन्होंने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के एक भारतीय रिकॉर्ड को तोड़ दिया। कैनबरा के मनुका ओवल में 7वें नंबर पर बल्लेबाजी को उतरे जडेजा ने 23 गेंदों की अपनी नाबाद पारी में 5 चौके और 1 छक्का लगाया। उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई पेसर जोश हेजलवुड के पारी के 19वें ओवर की चौथी गेंद पर सिक्स लगाया और फिर अगली दोनों गेंदों पर चौके जड़े। जडेजा इसी के साथ नंबर 7 पर बल्लेबाजी करते हुए टी20 इंटरनैशनल में सर्वश्रेष्ठ स्कोर करने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए। उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी के रिकॉर्ड को तोड़ा जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ साल 2012 में वानखेड़े में 18 गेंदों पर 38 रन बनाए थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com