कोलकाता डे-नाईट टेस्ट में मैदान पर मौजूद होंगी ये दिग्गज हस्तियां

इस टेस्ट मैच को देखने के लिए नामी-गिरामी हस्तियां शामिल होंगी इसमें सचिन तेंदुलकर, विश्वनाथ आनंद, सानिया मिर्जा के नाम भी मौजूद हैं।
कोलकाता डे नाईट टेस्ट में मैदान पर मौजूद होंगी ये दिग्गज हस्तियां
कोलकाता डे नाईट टेस्ट में मैदान पर मौजूद होंगी ये दिग्गज हस्तियांSyed Dabeer-RE

राज एक्सप्रेस। भारत और बांग्लादेश के बीच कोलकाता में पहला डे नाइट टेस्ट मैच 22 नवंबर को होने वाला है, इस डे नाइट टेस्ट मैच को यादगार बनाने के लिए कोई भी कसर नहीं छोड़ी जा रही है। टेस्ट मैच को देखने के लिए नामी-गिरामी हस्तियां शामिल होंगी, इसमें सचिन तेंदुलकर, विश्वनाथ आनंद, सानिया मिर्जा के नाम भी मौजूद हैं, साथ ही बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना को भी न्योता भेजा गया है, और पीएम ने यह न्योता स्वीकार भी कर लिया है, वे भी यह टेस्ट मैच देखने के लिए मैदान पर मौजूद रहेंगी।

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी इस मैच के लिए न्योता दिया गया है, लेकिन उनके आने का अभी कोई प्लान नहीं बना है।

ऐतिहासिक होगा भारत में पहला डे नाइट टेस्ट

बीसीसीआई के नवनियुक्त अध्यक्ष सौरव गांगुली ने डे नाइट टेस्ट मैच को शानदार बनाने के लिए बढ़िया इंतजाम किए हैं, सौरव गांगुली ने बताया कि डे नाइट टेस्ट मैच को संपन्न कराना उनका शुरू से ही सपना रहा है। इसे शानदार बनाने का हम कोई भी मौका नहीं छोड़ेंगे। यह एक बहुत महत्वपूर्ण आयोजन होगा। मैंने क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर को न्योता भेज दिया है, साथ ही एमसी मैरीकॉम और पीवी सिंधु को भी इस मैच के दौरान सम्मान मिलेगा। सौरव गांगुली ने बताया कि इस टेस्ट मैच में ममता बनर्जी और पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ भी आ सकते हैं।

खेल जगत के सितारों को किया जाएगा सम्मानित

सौरव गांगुली ने इस ऐतिहासिक मैच के दौरान खेल जगत के बेहतरीन सितारों को सम्मानित करने का फैसला भी कर चुके हैं। बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव अभिषेक डालमिया ने इस आयोजन की जानकारी के बारे में बताया कि शतरंज के महान खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद भी कोलकाता में मौजूद रहेंगे, साथ ही सानिया मिर्जा, एमसी मैरीकॉम, पीवी सिंधु को सम्मानित भी किया जाएगा।

डालमिया ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि हम इस मैच में लंच ब्रेक के बाद एचआईवी बच्चों का एक चैरिटी मैच भी रखेंगे, इसके लिए बीसीसीआई को हमने रिक्वेस्ट की है।

इस टेस्ट मैच की एक बड़ी और खास बात यह भी होगी कि मैच की शुरुआत में हेलीकॉप्टर से स्कायडायवर सीरीज की ट्रॉफी लेकर उतरेंगे।

यह पहला मौका है, जब भारत में डे नाइट टेस्ट मैच खेला जा रहा है, इस तरह का बेहतरीन आयोजन होना स्वाभाविक है, अब आने वाली 22 तारीख ही तय करेगी की इस टेस्ट में क्या कुछ घटेगा।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com