नए साल में नए कप्तान के साथ नई शुरुआत करेगा भारत
मुंबई। भारतीय टीम हार्दिक पांड्या की कप्तानी में श्रीलंका के खिलाफ पहले टी-20 में मंगलवार को नए दृष्टिकोण के साथ नए साल की शुरुआत करना चाहेगी। भारतीय क्रिकेट के लिए निराशाजनक रहे 2022 में टी20 विश्वकप की हार ने टीम के खेलने के तरीके पर कई सवाल खड़े कर दिये है। भारत को सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों 10 विकेट की करारी शिकस्त मिली, जिसके बाद टीम के बल्लेबाजी के नजरिये पर चर्चा शुरू हो गई। विश्व कप के फौरन बाद न्यूजीलैंड में हुई टी-20 सीरीज में वरिष्ठ खिलाड़ियों को आराम दिया गया, जबकि टीम की कमान पांड्या को सौंप दी गई। सीरीज 1-0 से जीतने के बाद पांड्या ने भविष्य की योजनाओं और नए दृष्टिकोण से खेलने पर जोर दिया। श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज न्यूजीलैंड दौरे के बाद बतौर कप्तान पांड्या का पहला अभियान है।
पांड्या इस सीरीज में भी रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में कप्तानी कर रहे हैं, और खेल के सबसे छोटे प्रारूप में टीम की कमान उनके हाथ में जाने की बीसीसीआई ने कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। यह सीरीज हालांकि भारतीय टी-20 टीम में होने वाले संभावित बदलावों की ओर स्पष्टता दे सकती है। पांड्या को कप्तानी सौंपने के अलावा इस सीरीज के लिए सूर्यकुमार यादव को उपकप्तान बनाया गया है। सूर्यकुमार 2022 में भारत के लिए सर्वाधिक टी-20 रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। उन्होंने 187.43 के स्ट्राइक रेट से 1164 रन बनाए, जिसके लिए उन्हें पदोन्नति के साथ पुरस्कृत किया गया है।
दूसरी ओर, वॉशिंगटन सुंदर की वापसी टीम को बल्लेबाजी में गहराई प्रदान करती है, साथ ही वह पांड्या के बाद दूसरे प्रमुख ऑलराउंडर भी हैं। सुंदर मध्य ओवरों में भारत के लिए विकेट निकालने की क्षमता रखते हैं, जबकि शुरुआती और अंतिम ओवरों में भारतीय गेंदबाजी अर्शदीप सिंह के इर्द-गिर्द घूमेगी। इसके अलावा श्रीलंका को उमरान मलिक का सामना भी करना पड़ सकता है, जो संभवत: भारत के नए दृष्टिकोण वाले टी20 क्रिकेट का हिस्सा होंगे। भारत और श्रीलंका जब इससे पहले आमने-सामने आये थे, तब रोहित शर्मा की टीम ने सीरीज 3-0 से जीती थी, हालांकि एशिया कप 2022 में श्रीलंका ने भारत को हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया था। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर शाम सात बजे से शुरू होने वाले मुकाबले में पांड्या की टीम के पास अपना दबदबा वापस हासिल करने का मौका होगा।
भारतीय टीम : हार्दिक पांड्या (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, उमरान मलिक, शिवम मावी और मुकेश कुमार।
श्रीलंका टीम : दासुन शनाका (कप्तान), पथुम निसंका, अविष्का फर्नांडो, सदीरा समरविक्रमा (विकेटकीपर), कुसल मेंडिस, भानुका राजपक्षे, चरिथ असलंका, धनंजया डी सिल्वा, वानिन्दु हसरंगा (उपकप्तान), एशेन बंडारा, महेश थीक्षणा, चमका करुणारत्ने, दिलशान मदुशंका, कसुन राजिथा, दुनिथ वेल्लालगे, प्रमोद मदुशन, लाहिरू कुमारा और नुवान तुषारा।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।