
दुबई। एशियन क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) ने एशिया कप 2022 के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। 2021 टी20 विश्व कप के बाद पहली बार 28 अगस्त को भारत और पाकिस्तान की टीमें एक दूसरे से भिड़ेंगी। इस महामुकाबले से एक दिन पहले 27 अगस्त को मेजबान श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच मैच से एशिया कप का शुभारंभ होगा। भारत, पाकिस्तान और एक क्वॉलीफायर टीम को ग्रुप-ए में रखा गया है, वहीं ग्रुप बी में मेजबान श्रीलंका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश हैं। सभी मैच स्थानीय समयानुसार शाम 6 बजे से शुरू होंगे।
इस टूर्नामेंट के 10 मैचों की मेजबानी दुबई, जबकि तीन मैचों की मेजबानी शारजाह को मिली है। सभी टीमें अपने ग्रुप में राउंड-रॉबिन के आधार पर एक-एक मैच खेलेंगी। हर ग्रुप की शीर्ष दो टीमें सेमीफाइनल नहीं, बल्कि सुपर-4 राउंड के लिए क्वॉलीफाई करेंगी। सुपर-4 में फिर से सभी टीमें एक दूसरे से भिड़ेंगी और फिर सुपर-4 की शीर्ष दो टीमें फाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी, जो कि 11 सितंबर को दुबई में होगा। भारत 2018 के एशिया कप का विजेता बना था, जो कि वनडे फॉर्मेट में खेला गया था। तब भारत ने अंतिम गेंद पर बांग्लादेश को हराकर खिताब जीता था।
पहले यह प्रतियोगिता श्रीलंका में आयोजित होनी थी, लेकिन घरेलू राजनीतिक संकट के कारण इसे संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) स्थानांतरित कर दिया गया है। हालांकि मेजबान बोर्ड अब भी श्रीलंका क्रिकेट ही होगा। क्वालीफाइंग राउंड 20 अगस्त से ओमान में होंगे, जिसमें यूएई, कुवैत, सिंगापुर और हॉन्ग कॉन्ग भाग लेंगे। इस क्वालीफाइंग टूर्नामेंट की विजेता टीम ग्रुप ए में भारत और पाकिस्तान के साथ मुख्य टूर्नामेंट में हिस्सा लेगी।
एशिया कप 2022 का शेड्यूल :
मैच - दिनांक - टीमें - स्थान
पहला मैच - 27 अगस्त - श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान - दुबई
दूसरा मैच - 28 अगस्त - भारत बनाम पाकिस्तान - दुबई
तीसरा मैच - 30 अगस्त - बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान - शारजाह
चौथा मैच - 31 अगस्त - भारत बनाम क्वालीफायर - दुबई
पांचवां मैच - 1 सितंबर - श्रीलंका बनाम बांग्लादेश - दुबई
छठा मैच - 2 सितंबर - पाकिस्तान बनाम क्वॉलीफायर - शारजाह
सातवां मैच - 3 सितंबर - बी1 बनाम बी2 - शारजाह
आठवां मैच - 4 सितंबर - ए1 बनाम ए2 - दुबई
नौवां मैच - 6 सितंबर - ए1 बनाम बी1 - दुबई
दसवां मैच - 7 सितंबर - ए2 बनाम बी2 - दुबई
11वां मैच - 8 सितंबर - ए1 बनाम बी2 - दुबई
12वां मैच - 9 सितंबर - बी1 बनाम ए2 - दुबई
फाइनल मैच - 11 सितंबर - पहला सुपर 4 बनाम दूसरा सुपर 4 टीम - दुबई
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।