भारतीय घरेलू सत्र 20 सितंबर से होगा शुरू

महिला अंडर-19 वनडे और वीनू मांकड़ ट्रॉफी (पुरुष अंडर-19) प्रतियोगिताओं के साथ आगामी 20 सितंबर से भारतीय घरेलू सत्र की शुरुआत होगी।
भारतीय घरेलू सत्र 20 सितंबर से होगा शुरू
भारतीय घरेलू सत्र 20 सितंबर से होगा शुरूSocial Media

नई दिल्ली। महिला अंडर-19 वनडे और वीनू मांकड़ ट्रॉफी (पुरुष अंडर-19) प्रतियोगिताओं के साथ आगामी 20 सितंबर से भारतीय घरेलू सत्र की शुरुआत होगी। दोनों टूर्नामेंट पिछले साल कोरोना महामारी के कारण आयोजित नहीं किए जा सके, जिन्हें इस वर्ष 20 सितंबर से शुरू किया जा रहा है। दोनों टूर्नामेंट 29 दिनों तक यानी 20 सितंबर से 19 अक्टूबर तक चलेंगे।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने भारतीय घरेलू सत्र की शुरुआत के साथ-साथ अगले साल की शुरुआत में रणजी ट्रॉफी के आयोजन का भी फैसला लिया है। कोरोना महामारी के कारण पिछले साल रणजी ट्रॉफी भी आयोजित नहीं की जा सकी थी। बीसीसीआई के मुताबिक वह भारत सरकार, राज्य नियामक प्राधिकरणों और अन्य संबंधित हितधारकों के साथ मिलकर काम कर रहा है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि घरेलू टूर्नामेंट आयोजित करने के उद्देश्य की प्राप्ति की जा सके। रणजी ट्रॉफी अगले साल पांच जनवरी से 20 मार्च तक निर्धारित की गई है।

समझा जाता है कि बीसीसीआई सचिव जय शाह ने इस संबंध में राज्य इकाइयों को पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने बताया, '' कोरोना महामारी हम सभी के लिए कठिन रही है। हम सभी को कुछ कठोर निर्णय लेने पड़े हैं, जिसने हमें भारत में पूरा घरेलू क्रिकेट सत्र खेलने से रोक दिया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की ओर से हम अपने सभी राज्य संघों, प्रशासकों, मैच अधिकारियों, कोचों और एथलीटों के उनके धैर्य और समझ के लिए आभारी हैं।

शाह ने गुरुवार को जारी विज्ञप्ति में राज्य इकाइयों को बताया कि सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी 27 अक्टूबर से 22 नवंबर तक आयोजित की जाएगी, जबकि विजय हजारे वनडे चैंपियनशिप का आयोजन एक से 29 दिसंबर तक किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि इस घरेलू सीजन की एक नई विशेषता अंडर-25 पुरुषों के लिए इंटर-स्टेट ए प्रतियोगिता की शुरुआत है, जिसके बारे में पहले जानकारी सामने आई थी। कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी के लिए आयोजित की जाने वाली अंडर-23 चैंपियनशिप की जगह इस टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा, जिसकी तारीख छह जनवरी से दो अप्रैल तक निर्धारित की गई है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com