भारत की 2 महिलाओं को आईसीसी डेवलपमेंट पैनल में मिली जगह

आईसीसी (ICC) के अंपायरों की डेवलपमेंट पैनल में अब दो भारतीय महिलाओं को जोड़ा गया है।
भारत की 2 महिलाओं को आईसीसी डेवलपमेंट पैनल में मिली जगह
भारत की 2 महिलाओं को आईसीसी डेवलपमेंट पैनल में मिली जगहSocial Media

राज एक्सप्रेस। आईसीसी (ICC) के अंपायरों की डेवलपमेंट पैनल में अब दो भारतीय महिलाओं को जोड़ा गया है। मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) की वृंदा राठी (Vrinda Rathi) और तमिलनाडु क्रिकेट संघ की जननी नारायणन (Janani Narayanan) को आईसीसी द्वारा अंपायरों की डेवलपमेंट पैनल में भारत की ओर से बुधवार को जोड़ा गया है। दोनों महिलाएं के जुड़ने के बाद अब आईसीसी के महिला अंपायरों की संख्या बढ़कर 12 हो चुकी है। 34 वर्षीय नारायणन 2018 से घरेलू आयोजनों में अंपायरिंग की भूमिका निभा रही है। 31 वर्षीय वृंदा ने स्कोरर के रूप में पहले भूमिका निभाई, उसके बाद फिर अंपायरिंग में उतरी।

बीसीसीआई ने दी जानकारी

वृंदा राठी और जननी नारायणन को आईसीसी डेवलपमेंट पैनल में शामिल होने कि जानकारी बीसीसीआई द्वारा दी गई। जिसके बाद मुंबई क्रिकेट संघ (MCA) ने दोनों महिला अंपायरों को बधाई दी। उन्हें इस बात की जानकारी बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी द्वारा पत्र के जरिए दी गई थी।

यह जानकर बहुत खुश हूं कि वृंदा और मुझे आईसीसी के डेवलपमेंट पैनल में शामिल किया गया है। मुझे मैदान पर सीनियर से सीखने और आने वाले वर्षों में खुद को सुधार करने का मौका मिलेगा। 90 के दशक के बाद से ही क्रिकेट मेरी दिनचर्या का हिस्सा रहा है और मैं उच्च स्तर पर इस खेल से जुड़े रहना चाहती हूं।

जननी नारायणन, भारतीय महिला अंपायर

मुझे लगता है कि आईसीसी के डेवलपमेंट पैनल में मेरा नाम होना मेरे लिए गर्व की बात है। इससे मेरे लिए नए रास्ते खुले हैं। मुझे यकीन है कि मुझे पैनल के अन्य सदस्यों से बहुत कुछ सीखने को मिलेगा। मैंने क्रिकेट खेला और स्कोरर के रूप में भी काम किया। यह मेरे लिए प्रगति की बात है। जिस तरह से चीजें सामने आई उससे मैं बहुत खुश हूं।

वृंदा राठी, भारतीय महिला अंपायर

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com