भारतीय हॉकी टीम ने ओलंपिक चैंपियन अर्जेंटीना से खेला 4-4 से ड्रॉ

भारतीय हॉकी टीम से यहां मंगलवार को पहले अभ्यास मैच में 3-4 से हारने के बाद ओलंपिक चैंपियन अर्जेंटीना ने बुधवार को खेले गए दूसरे अभ्यास मैच में भारत के साथ तनावपूर्ण मुकाबला 4-4 से ड्रॉ खेला।
भारतीय हॉकी टीम ने ओलंपिक चैंपियन अर्जेंटीना से खेला 4-4 से ड्रॉ
भारतीय हॉकी टीम ने ओलंपिक चैंपियन अर्जेंटीना से खेला 4-4 से ड्रॉSocial Media

राज एक्सप्रेस। भारतीय हॉकी टीम से यहां मंगलवार को पहले अभ्यास मैच में 3-4 से हारने के बाद ओलंपिक चैंपियन अर्जेंटीना ने बुधवार को खेले गए दूसरे अभ्यास मैच में भारत के साथ तनावपूर्ण मुकाबला 4-4 से ड्रॉ खेला। भारत अब 11 अप्रैल को एफआईएच हॉकी प्रो लीग मुकाबले में अर्जेंटीना से भिड़ेगा। भारत की तरफ से वरुण कुमार ने सातवें और 44वें, राजकुमार पाल ने 13वें, रुपिंदर पाल सिंह ने 14वें मिनट में गोल दागे, जबकि मेजबान टीम की तरफ से लिन्ड्रो टोलिनी ने दसवें, लुकास टोसकानी ने 23वें, इग्नाशियो ओर्टिज ने 42वें और लुकास ने 57वें मिनट में गोल किए।

भारतीय टीम ने पहले ही क्वार्टर में तीन गोल करते हुए मैच की शानदार शुरूआत की। पहले गोल का श्रेय मंदीप सिंह को मिला, जिन्होंने मैच के सातवें मिनट में भारत को पेनल्टी कॉर्नर दिलाने मदद की, जिसे ड्रैग फ्लिकर वरुण कुमार ने शानदार गोल में तब्दील कर भारत को शुरुआती बढ़त दिलाई, लेेकिन अर्जेंटीना ने भी जोश दिखाया और वह 10वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर हासिल करने में कामयाब हुआ, जिसे पिछले अभ्यास मैच में दो शानदार गोल दागने वाले लिन्ड्रो टोलिनि के शानदार ड्रैगफ्लिक के जरिए गोल में बदला, जिसने अर्जेंटीना को 1-1 की बराबरी पर पहुंचा दिया। हालांकि भारत ने 13वें मिनट में राजकुमार पाल के नीलकांत शर्मा की मदद से शानदार गोल की बदौलत फिर 2-1 की बढ़त बना ली और फिर अगले ही मिनट में भारत को एक और पेनल्टी कॉर्नर मिला, जिसे फॉरवर्ड ललित उपाध्याय ने रुपिंदर पाल सिंह के सहयोग से गोल में बदला और भारत की बढ़त को 3-1 से आगे कर दिया।

दूसरे क्वार्टर की शुरूआत से ही दोनों टीमों ने पेनल्टी कॉर्नर हासिल करने के लिए काफी प्रयास किए, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली, हालांकि 23वें मिनट में अर्जेंटीना के लुकास टोसकानी ने शानदार गोल करके 3-2 पर पहुंच कर बढ़त के अंतर को कम किया। मौके की नजाकत को समझते हुए भारत ने आक्रामक अंदाज में जवाबी हमला किया, जिसकी बदौलत उसे दो मौके मिले, लेकिन वह गोल करने में नाकाम रहा।

10 मिनट के हाफटाइम ब्रेक के बाद तीसरे क्वार्टर में दोनों टीमों ने हावी होने की कोशिश की और जोश के साथ खेल खेला और आखिरकार अर्जेंटीना पेनल्टी कॉर्नर हासिल करने में कामयाब हुआ और उसके मिडफील्डर इग्नाशियो ओर्टिज ने शानदार गोल दाग कर स्कोर को 3-3 से बराबर कर दिया। इस दौरान भारत ने हौसला नहीं गंवाया और मंदीप सिंह के प्रयासों से उसे 44वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर मिला और ड्रैग फ्लिकर वरुण ने कोई गलती न करते हुए इसे गोल में तब्दील कर भारत को 4-3 की बढ़त दिला दी। इस बीच 57वें मिनट में अर्जेंटीना की टीम गोल करने में कामयाब हुई और स्कोर 4-4 से बराबर कर दिया। इसके बाद दोनों टीमें कोई गोल नहीं कर सकी और मैच 4-4 के स्कोर पर बराबर समाप्त हुआ।

डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com