Tokyo Olympics में भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ियों को मिला मुश्किल ड्रा

टोक्यो ओलंपिक्स में टेबल टेनिस मुकाबलों के लिए निकाले गए ड्रा में भारतीय खिलाड़ियों को मुश्किल राह मिली है।
Tokyo Olympics में भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ियों को मिला मुश्किल ड्रा
Tokyo Olympics में भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ियों को मिला मुश्किल ड्राSocial Media

नई दिल्ली। टोक्यो ओलंपिक्स में टेबल टेनिस मुकाबलों के लिए निकाले गए ड्रा में भारतीय खिलाड़ियों को मुश्किल राह मिली है। भारत की मिश्रित जोड़ी अचंत शरत कमल और मणिका बत्रा का शनिवार से शुरू हो रहे मुकाबलों में पहला सामना तीसरी सीड लिन युन-जू और चेंग आयी चीन की जोड़ी से होगा। भारतीय जोड़ी ने 2018 के जकार्ता एशियाई खेलों में कांस्य पदक जीता था लेकिन चीनी ताइपे की लेफ्ट-राइट खिलाड़ियों की जोड़ी से उनका मुकाबला कतई आसान नहीं होगा। बाएं हाथ के खिलाड़ी लिन को विश्व में छठी रैंकिंग हासिल है जबकि चेंग विश्व में आठवें नंबर के खिलाड़ी हैं।

हालांकि शरत और जी सत्यन पुरुष एकल में रविवार को दूसरे राउंड में जाकर उतरेंगे। शरत विश्व एकल रैंकिंग में 32वें और सत्यन 38वें स्थान पर हैं। उनका तीसरे दौर में पहुंचना सुनिश्चित माना जा रहा है लेकिन तीसरे राउंड में ही उनकी परेशानी शुरू हो सकती है। इस राउंड में शरत का मुकाबला दूसरी सीड और रियो ओलंपिक्स के चैंपियन चिन के मा लोंग से होगा जबकि सत्यन का सामना चौथी सीड जापानी खिलाड़ी तोमोकाजू हरिमोतो से होगा। सत्यन ने हरिमोतो को 2019 में एक बार एशियाई चैंपियनशिप में हराया था। शरत चीनी खिलाड़ी के खिलाफ 2011 और 2012 में दो मुकाबलों में कभी नहीं जीत पाए हैं।

महिला एकल में बत्रा और सुतीर्था मुखर्जी के लिए भी ड्रा काफी मुश्किल निकला है, शनिवार को पहले राउंड में 61वें नंबर की खिलाड़ी मणिका का मुकाबला 99 वीं रैंकिंग की ब्रिटेन की हो टिन टिन से होगा जबकि सुतीर्था का सामना स्वीडन की ऊंची रैंकिंग की खिलाड़ी लिंडा बर्गस्ट्रॉर्म से होगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com