एक बार फिर चोकर साबित हुई भारतीय टीम
एक बार फिर चोकर साबित हुई भारतीय टीमSyed Dabeer Hussain - RE

एक बार फिर चोकर साबित हुई भारतीय टीम, 10 सालों में हारी चार ICC टूर्नामेंट के फाइनल

आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के हाथों बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद सोशल मीडिया पर लोग भारतीय टीम को असली चोकर कह रहे हैं।

राज एक्सप्रेस। आखिरकार एक बार फिर भारतीय क्रिकेट टीम और उसके प्रशंसकों का आईसीसी ट्रॉफी जीतने का सपना बुरी तरह से टूट गया। लगातार दूसरी बार आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची भारतीय टीम इस बार भी यह खिताब अपने नाम नहीं कर पाई। चैंपियनशिप के फाइनल में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के हाथों बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद सोशल मीडिया पर लोग भारतीय टीम को असली चोकर कह रहे हैं। इसका कारण यह है कि पिछले 10 सालों में भारतीय टीम चार बार आईसीसी इवेंट के फाइनल में पहुंची, लेकिन हर बार उसे हार का सामना करना पड़ा। बता दें कि क्रिकेट में ‘चोकर’ उस टीम को कहा जाता है, जो अच्छा प्रदर्शन करती है लेकिन अहम मुकाबलों में हार जाती है।

टी20 वर्ल्डकप 2014

साल 2013 में आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी पर कब्जा जमाने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम साल 2014 में हुए टी20 विश्वकप के फाइनल तक पहुंची थी। श्रीलंका के खिलाफ मीरपुर में हुए फाइनल मैच में भारतीय बल्लेबाज बुरी तरह से फैल हो गए। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम महज 130 रन ही बना सकी। टीम की ओर से विराट कोहली ने सर्वाधिक 77 रन बनाए थे। इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज खास प्रदर्शन नहीं कर सका। श्रीलंका ने यह लक्ष्य 13 गेंद रहते हासिल कर लिया और भारतीय टीम का दूसरी बार टी20 विश्वकप जीतने का सपना टूट गया।

चैम्पियंस ट्रॉफी 2017

साल 2017 में हुई चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल में चिर-प्रतिद्वंदी भारत और पाकिस्तान आमने-सामने थे। मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 338 रन बना दिए। इस दौरान फखर जमान ने 114 रनों की पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम बुरी तरह से लड़खड़ा गई और महज 158 रनों पर सिमट गई। इस दौरान हार्दिक पांड्या 76 रन बनाकर रन आउट हुए थे।

आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप 2021

भारतीय टीम ने पहली बार आयोजित हुए आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल तक का सफर तय किया था, लेकिन फाइनल में उसे न्यूजीलैंड के हाथों 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। मैच में भारतीय टीम ने पहली पारी में 217 रन बनाए थे, जिसके जवाब में न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 249 रन बनाकर महत्वपूर्ण लीड ली। इसके बाद भारतीय बल्लेबाज दूसरी पारी में भी कुछ खास नहीं कर सके और 170 पर सिमट गए। न्यूजीलैंड ने 2 विकेट पर 140 रन बनाकर टेस्ट चैंपियनशिप पर कब्जा जमा लिया।

आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप 2023

लगातार दूसरी बार आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची भारतीय टीम के सामने इस बार ऑस्ट्रेलिया थी। मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 469 रन बना डाले, इसके जवाब में भारतीय टीम 296 रनों पर सिमट गई। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी 8 विकेट पर 270 रन बनाकर घोषित कर दी। 444 रनों के विशाल लक्ष्य के आगे भारतीय टीम की दूसरी पारी भी ढह गई और वह महज 234 रन ही बना सके।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com