भारत को मिली साउथ अफ्रीका से दुसरे मैच में भी हार
भारत को मिली साउथ अफ्रीका से दुसरे मैच में भी हारSocial Media

IND vs SA : टी-20 सीरीज में भारतीय टीम की लगातार दूसरी हार

हेनरिक क्लासेन की 45 गेंदों पर 81 रन की जबरदस्त पारी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने भारत को दूसरे टी 20 मुकाबले में रविवार को चार विकेट से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 2-0 की मजबूत बढ़त बना ली।

कटक। हेनरिक क्लासेन की 45 गेंदों पर 81 रन की जबरदस्त पारी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने भारत को दूसरे टी 20 मुकाबले में रविवार को चार विकेट से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 2-0 की मजबूत बढ़त बना ली। नई दिल्ली में पिछले मैच में 211 रन बनाने वाली भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रविवार को दूसरे टी 20 मैच में बिना किसी बदलाव के उतरी और 20 ओवर में छह विकेट पर 148 रन का स्कोर ही बना पायी।दक्षिण अफ्रीका ने 18.2 ओवर में छह विकेट पर 149 रन बनाकर जीत अपने नाम की। प्लेयर ऑफ द मैच बने क्लासेन ने ने दक्षिण अफ्रीका को तीन विकेट पर 29 रन की नाजुक स्थिति से उबारते हुए 46 गेंदों में सात चौकों और पांच छक्कों की मदद से 81 रन की मैच विजयी पारी खेल कर भारत की वापसी करने की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। कप्तान तेम्बा बावुमा ने 30 गेंदों में 35 और डेविड मिलर ने 15 गेंदों में नाबाद 20 रन बनाये। भारत की तरफ से भुवनेश्वर कुमार ने चार ओवर में 13 रन में चार विकेट लिए। पावरप्ले में तीन झटके मिलने के बाद भी भारतीय टीम ने इस मुकाबले पर अपनी पकड़ को खो दिया। भुवनेश्वर की धारदार स्पेल के बाद मध्य ओवरों में क्लासेन और कप्तान बावुमा ने दक्षिण अफ्रीका की पारी को संभाल लिया। जब तक चहल बावुमा को आउट करते तब तक काफ़ी देर हो चुकी थी। हालांकि ऐसा नहीं था कि मैच पूरी तरह से समाप्त हो गया था लेकिन क्लासेन ने चहल के ओवर में तीन बड़े प्रहार कर कर मैच को दक्षिण अफ्रीका के पलड़े में पूरी तरह से झुका दिया।

बड़ी पारी खेलने में नाकात रहे भारतीय खिलाड़ी :

इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत की तरफ से श्रेयस अय्यर ने 35 गेंदों पर दो चौकों और दो छक्कों की मदद से सर्वाधिक 40 रन बनाए। ईशान किशन ने 21 गेंदों में दो चौकों और तीन छक्कों के सहारे 34 रन का योगदान दिया। दिनेश कार्तिक ने 21 गेंदों में दो चौकों और दो छक्कों के सहारे नाबाद 30 रन बनाए। कार्तिक ने पारी के आखिरी ओवर में ड्वेन प्रिटोरियस की गेंदों पर लगातार दो छक्के मारे। कप्तान ऋषभ पंत पांच और हार्दिक पांड्या नौ रन बनाकर आउट हुए। अक्षर पटेल ने 10 और हर्षल पटेल ने नाबाद 12 रन का योगदान दिया। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से एनरिक नोत्र्जे ने 36 रन पर दो विकेट लिए।

भुवनेश्वर ने दोहराया अपना पुराना रिकॉर्ड "

भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पावरप्ले में तीन विकेट चटकाए। इससे पहले उन्होंने अपने डेब्यू मैच में 2012 में पाकिस्तान के खिलाफ बेंगलुरू में पावरप्ले के दौरान तीन विकेट चटकाए थे। इस मैच में उन्होंने अपने पहले ओवर की आखिरी गेंद पर सलामी बल्लेबाजी रीजा हेड्रिंक्स को पवेलियन भेजा। तीसरे ओवर की पांचवीं गेंद पर उन्होंने ड्वेन प्रीटोरियस को कैच आउट करवाया। पावरप्ले के आखिरी ओवर में उन्होंने रासी वान डर डसन को बोल्ड करके भारत को तीसरी सफलता दिलाई।

रबाडा के सबसे तेज टी-20 क्रिकेट में 50 विकेट लेने वाले दूसरे अफ्रीकी गेंदबाज :

कगिसो रबाडा के सबसे तेज टी-20 क्रिकेट में 50 विकेट लेने वाले दूसरे अफ्रीकी गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने यह उपलब्धि 42 वें अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच में हासिल की। रबाडा टी- 20 में 50 विकेट लेने वाले चौथे दक्षिण अफ्रीकी बॉलर बन गए हैं। उनसे पहले डेल स्टेन, इमरान ताहिर और तबरेज शम्सी 50 विकेट पूरे कर चुके हैं। डेल स्टेन ने टी20 में 64, ताहिर ने 61 और शम्सी ने अब तक 57 विकेट चटकाए हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com