भारतीय महिला-पुरुष हॉकी टीम ओलंपिक क्वालिफिकेशन के नजदीक

भारतीय महिला हॉकी टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए ओलंपिक क्वालीफायर के पहले लेग में अमेरिका को 5-1 से मात दी है।
भारतीय महिला-पुरुष हॉकी टीम ओलंपिक क्वालिफिकेशन के नजदीक
भारतीय महिला-पुरुष हॉकी टीम ओलंपिक क्वालिफिकेशन के नजदीकSyed Dabeer-RE

राज एक्सप्रेस। भारतीय महिला हॉकी टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए ओलंपिक क्वालीफायर के पहले लेग में अमेरिका को 5-1 से मात दी है। भारतीय महिला हॉकी टीम ने इतनी बड़ी जीत दर्ज की है, यह एक ऐतिहासिक जीत है, क्योंकि 20 साल बाद भारतीय महिला हॉकी टीम ने अमेरिका को इतने बड़े अंतर से हराया है, पूर्व की बात करें तो 1999 में भारत ने अमेरिका को 5-1 से हराया था। इस शानदार मैच में गुरजीत कौर ने दो गोल किए, कप्तान रानी रामपाल प्लेयर ऑफ द मैच चुनी गई हैं। भारत और अमेरिका के बीच अब तक 30 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें भारत ने पांचवी बार अमेरिका को हराया है।

अगर बड़े खेल के प्रारूपों की बात करें तो भारत ने अमेरिका को पहली बार किसी बड़े टूर्नामेंट में हराया है ।

भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में हुए इस मैच में पहले क्वार्टर में कोई भी टीम गोल न कर सकी, 27वें मिनट तक मैच का स्कोर 0-0 रहा, लेकिन 28वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर लालिमा मिंज ने गोल कर टीम को 1-0 से आगे बढ़ाया।

किस तरह मिली जीत

भारत को इस मैच में कुल 7 पेनल्टी कार्नर हासिल हुए इनमें से भारत ने तीन में गोल भी कर डाले, 40वें मिनट में कॉर्नर पर शर्मिला देवी और साथ ही 46वें मिनट में फिर कॉर्नर मिलने पर गुरजीत कौर ने भी गोल किया। उसके बाद नवनीत कौर ने भी एक फील्ड गोल कर दिया। 51वें मिनट में पेनल्टी स्ट्रोक पर गुरजीत कौर ने अपना दूसरा गोल कर 5-0 से बढ़त बनाई। जिसके बाद अमेरिका की ओर से एरीन मैटसन ने एक गोल कर मैच का स्कोर 5-1 बना दिया।

पुरुष टीम को भी मिली जीत

पुरुष मुकाबले में भारतीय पुरुष टीम ने रूस को 4-2 से मात दी है, रूस के खिलाफ भारत की यह लगातार छठी जीत हुई है, पांचवें मिनट में अमनप्रीत सिंह ने गोल कर टीम को 1-0 से आगे रखा। 17वें मिनट में आंद्रेई कुराएव ने गोल कर स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया, 24वें और 53वें मिनट में मनदीप सिंह ने और 48वें मिनट में सुनील ने गोल कर भारतीय टीम को 4-1 से आगे कर दिया।

60वें मिनट में कॉर्नर पर रूस के सिमेन ने गोल कर स्कोर को 2-4 कर मैच नया मोड़ दे दिया। मनदीप को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। अब शनिवार को दूसरे लेग में भी भारतीय टीम ऐसा प्रदर्शन दोहरा कर ओलंपिक मैं अपना क्वालिफिकेशन कर सकती है। दोनों लेग के विजेता को ओलंपिक में शामिल होने का मौका मिलेगा।

जिस तरह भारतीय महिला और पुरुष टीम ने प्रदर्शन दिखाया है, अब यह तय माना जा रहा है, कि ओलंपिक क्वालीफिकेशन लगभग तय है, देखना यह होगा कि दोनों टीमें आने वाले मुकाबलों में किस तरह प्रदर्शन कर ओलंपिक में क्वालिफिकेशन कर पाती हैं या नहीं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com