Indian women cricket team has defeated Australia by 8 wickets
Indian women cricket team has defeated Australia by 8 wicketsRaj Express

IND vs AUS Mumbai Test : भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रचा इतिहास, टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को चटाई धूल

IND W vs AUS W : पहली ऑस्ट्रेलिया ने 219 रन और दूसरी पारी में 261 रन, जिसके जवाब में भारत ने पहली पारी में 406 रन बनाए थे और दूसरी पारी में 75 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हरा दिया।

हाइलाइट्स :

  • भारतीय क्रिकेट महिला टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराया टेस्ट मैच।

  • ऑस्ट्रेलिया ने भारत को दिया था 75 रनों का लक्ष्य।

  • भारतीय टीम ने 18.4 ओवर टारगेट को किया चेस।

स्पोर्ट्स डेस्क। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने मुंबई में खेले जा रहे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हरा दिया है। भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया से पहली बार टेस्ट मैच जीता है। पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 219 रन और दूसरी पारी में 261 रन, जिसके जवाब में भारत ने पहली पारी में 406 रन बनाए थे और दूसरी पारी में 75 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हरा दिया।

दरअसल, ऑस्ट्रेलियन टीम पहली पारी में मात्र 219 रन बनाकर आल - आउट हो गई थी। ऑस्ट्रेलिया की ओर से ताहिल मैकग्राथ ने 56 गेंदों पर 50 रन बनाए और मूनी ने 40 रन बनाये थे। दूसरी पारी में भी ऑस्ट्रेलिया 261 रनों में ढेर हो गई। ताहिला ने 177 गेंदों का सामना करते हुए 73 रन बनाए। वहीं एलिस पैरी ने भी 45 रनों की पारी खेली थी।

भारत की ओर से पहली पारी में गेंदबाज़ी करते हुए पूजा वस्त्राकर ने 4 विकेट झटके थे। पूजा ने 16 ओवर्स में 53 रन देकर 4 विकेट लिए थे जिसमें 2 मेडन ओवर शामिल हैं। स्नेहा राणा ने 22.4 में 56 रन देकर 3 विकेट लिए और 4 मेडन ओवर डाले थे। दूसरी पारी में स्नेह राणा ने 22 ओवर में 63 रन देकर 4 विकेट झटके थे। गायकवाड़ और हरमनप्रीत कौर ने भी दो - दो विकेट लिए थे।

टीम इंडिया ने पहली पारी में 406 रन बनाये थे। स्मृति मंधाना की ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए 74 रन बनाये थे। दीप्ति शर्मा ने 78 तो जेमिमा रोड्रिगेज ने 73 रनों की पारी केहली थी। वहीं रिचा ने 52 रनों की पारी खेली और पूजा ने 47 रन बनाए थे। दूसरी पारी में टीम इंडिया को 75 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसको भारतीय टीम ने 18.4 ओवर में ही हासिल कर लिया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com