भारतीय महिला क्रिकेट टीम का इंग्लैंड दौरा स्थगित, ECB का फैसला

कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के चलते भारतीय महिला क्रिकेट टीम का इंग्लैंड दौरा अस्थायी रूप से स्थगित कर दिया गया है।
भारतीय महिला क्रिकेट टीम का इंग्लैंड दौरा स्थगित, ईसीबी का फैसला
भारतीय महिला क्रिकेट टीम का इंग्लैंड दौरा स्थगित, ईसीबी का फैसलाSocial Media

राज एक्सप्रेस। कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के चलते भारतीय महिला क्रिकेट टीम का इंग्लैंड दौरा अस्थायी रूप से स्थगित कर दिया गया है। यह दौरा 25 जून से शुरू होने वाला था। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने शुक्रवार को कोविड-19 महामारी के कारण कम से कम एक जुलाई तक देश में पेशेवर क्रिकेट के सभी प्रारूपों को निलंबित करने का फैसला लिया है।

भारतीय महिला क्रिकेट टीम को इंग्लैंड दौरे के दौरान चार एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय और 2 T20 मैचों की श्रृंखला का हिस्सा बनना था। यह सीरीज 25 जून से 9 जुलाई तक होने वाली थी।

ईसीबी द्वारा दी गई जानकारी

ईसीबी (ECB) द्वारा जानकारी दी गई कि काउंटी चैंपियनशिप सत्र में 9 दौर के मुकाबले नहीं होंगे, लेकिन लाल गेंद और सफेद गेंद के क्रिकेट को संशोधित कार्यक्रम के अनुसार आयोजित किया जाएगा।

हमारी प्राथमिकता इस वक्त पूरे समाज को बचाना

ईसीबी (ECB) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टॉम हैरिसन ने जानकारी देते हुए बताया कि हमें थोड़ी उम्मीद है कि हम इन गर्मियों में कुछ क्रिकेट खेल पाएंगे, हम विश्वव्यापी संकट में घिरे हैं और पेशेवर खेल खेलने से कहीं ज्यादा हमारी प्राथमिकता इस वक्त पूरे समाज को बचाना है।

उन्होंने आगे कहा कि अगर आसान शब्दों में कहूं तो जब तक खेलना सुरक्षित नहीं होगा, तब तक कोई क्रिकेट नहीं होगा। हम अपने कार्यक्रम में तभी आगे बढ़ेंगे, जब सरकारी दिशानिर्देशों के अनुसार हमें स्वीकृति मिलेगी।

कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के मामले दुनिया में बढ़ते जा रहे हैं, जिसके चलते कई खेल आयोजनों को रद्द कर दिया गया है। इंग्लैंड द्वारा महिला क्रिकेट टीम का दौरा अब स्थिति सामान्य होने के बाद ही किया जाएगा।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co