भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड से जीता दूसरा टी-20

दीप्ति शर्मा के हरफनमौला प्रदर्शन की बदौलत भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड से दूसरा टी-20 मुकाबला रविवार को आठ रनों से जीतकर तीन मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली।
भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड से जीता दूसरा टी-20
भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड से जीता दूसरा टी-20Social Media

इंग्लैंड। दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) (नाबाद 24 और 18 रन पर एक विकेट) के शानदार हरफनमौला प्रदर्शन की बदौलत भारतीय महिला टीम (Indian Women Team) ने इंग्लैंड (England) से दूसरा टी-20 मुकाबला रविवार को आठ रनों से जीतकर तीन मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली। भारत ने पहले खेलते हुए युवा ओपनर शेफाली वर्मा के 38 गेंदों पर आठ चौकों और एक छक्के की मदद से बने 48 रन, कप्तान हरमनप्रीत कौर के 25 गेंदों पर दो चौकों और दो छक्कों के सहारे बने 31 और दीप्ति के 27 गेंदों में एक चौके की मदद से बने नाबाद 24 रन की बदौलत 20 ओवर में चार विकेट पर 148 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया।

लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड (England) की सलामी बल्लेबाज टैमी ब्यूमोंट (59) और कप्तान हीथर नाईट (30) के बीच तीसरे विकेट के लिए 76 रन की शानदार साझेदारी की बदौलत 14वें ओवर में दो विकेट पर 106 रन बनाकर अच्छी स्थिति में था लेकिन दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) ने इसी ओवर में ब्यूमोंट को चौथी गेंद पर पगबाधा किया और अगली गेंद पर नाईट को रन आउट कर मैच का पलड़ा भारत के पक्ष में झुका दिया। इसके बाद इंग्लैंड की टीम निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट पर 140 रन तक ही पहुंच पायी और उसे आठ रन से हार का सामना करना पड़ा।

दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) को उनके आलराउंड खेल के लिए प्लेयर ऑफ द मैच (Player of the Match) का पुरस्कार मिला। सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच बुधवार को चैम्सफोर्ड के काउंटी मैदान पर खेला जाएगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com