भारत के सुमित अंतिल ने भाला फेंक एफ64 स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता

भारतीय भाला फेंक पैरा एथलीट सुमित अंतिल ने यहां सोमवार को टोक्यो पैरालंपिक में पुरुषों की भाला फेंक एफ64 स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीत लिया।
भारत के सुमित अंतिल ने भाला फेंक एफ64 स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता
भारत के सुमित अंतिल ने भाला फेंक एफ64 स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीताSocial Media

टोक्यो। भारतीय भाला फेंक पैरा एथलीट सुमित अंतिल ने यहां सोमवार को टोक्यो पैरालंपिक में पुरुषों की भाला फेंक एफ64 स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीत लिया। स्पर्धा के फाइनल राउंड में 68.85 मीटर के सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ सुमित ने एक नया विश्व रिकॉर्ड बनाया और स्वर्ण हासिल किया। फाइनल में एक अन्य भारतीय संदीप चौधरी 62.20 मीटर के अपने व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ चौथे स्थान पर रहे, जबकि ऑस्ट्रेलिया के माइकल ब्यूरियन ने रजत और श्रीलंका के दुलन कोडिथुवाक्कू ने कांस्य पदक जीता।

अंतिल के स्वर्ण पदक के साथ टोक्यो पैरालंपिक में भारत के कुल पदकों की संख्या सात हो गई है जो पैरालंपिक में भारत का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। भारत ने आज एक ही दिन में दो स्वर्ण पदक जीते हैं। अंतिल से पहले आज सुबह 19 वर्षीय अवनी लेखड़ा ने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल एसएच 1 स्पर्धा में 249.6 के विश्व रिकॉर्ड स्कोर की बराबरी करते हुए भारत को पहला स्वर्ण पदक दिलाया था। उल्लेखनीय है कि भारत ने रियो पैरालंपिक 2016 में चार पदक जीते थे, जो उनका पिछला सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था।

देश को सुमित अंतिल के प्रदर्शन पर गर्व : मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने टोक्यो पैरालंपिक की भाला फेंक स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने वाले सुमित अंतिल को शुभकामनाएं दी हैं और कहा है कि देश को उन पर गर्व है। श्री मोदी ने सोमवार को एक ट्वीट संदेश में कहा, ''पैरालंपिक्स में हमारे एथलीटों का शानदार प्रदर्शन जारी है। देश को पैरालंपिक में सुमित अंतिल के रिकार्ड तोड़ प्रदर्शन पर गर्व है। प्रतिष्ठित स्वर्ण पदक जीतने के लिए सुमित अंतिल को बधाई। भविष्य के लिए भी आपको शुभकामनाएं।" सुमित ने पैरालंपिक्स में 68.55 मीटर थ्रो फेंककर विश्व रिकार्ड बनाते हुए स्वर्ण पदक जीता है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com