INDvsNZ: भारतीय टीम में हो रहे लगातार बदलाव, कपिल देव हैं नाराज़

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) ने भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज को लेकर आलोचना की है।
भारतीय टीम में इतने बदलाव होंगे तो जीत कैसे मिलेगी: कपिल देव
भारतीय टीम में इतने बदलाव होंगे तो जीत कैसे मिलेगी: कपिल देवSocial Media

राज एक्सप्रेस। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) ने भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज को लेकर अपने विचार पेश किए हैं। कपिल देव की मानें तो भारतीय टीम को इस तरह के बदलाव नहीं करने चाहिए। इससे भारतीय टीम पर बुरा असर पड़ रहा है। पूर्व कप्तान कपिल देव ने कहा कि, हमें न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम की तारीफ करनी चाहिए। वह शानदार खेल, खेल रहे हैं। तीनों वनडे और टेस्ट सीरीज में उन्होंने जबर्दस्त प्रदर्शन किया।

इतना बदलाव होंगे तो कैसे जीतेगी टीम इंडिया

अगर हम मैच के विश्लेषण की बात करें तो साफ दिखता है कि भारतीय टीम में कितने बदलाव हो रहे हैं, इतना बदलाव कोई कैसे कर सकता है। हर मैच में लगभग नई टीम नजर आती है। टीम में किसी की जगह पक्की नहीं है। अगर जगह को लेकर सुरक्षा की भावना नहीं है, तो इसका असर खिलाड़ियों पर जरूर पड़ता है।

कपिल देव, पूर्व कप्तान, भारतीय क्रिकेट टीम

हार का कारण बल्लेबाजी

पहले क्रिकेट टेस्ट मैच मैच भारतीय बल्लेबाज ढेर हो गए। भारतीय टीम के नंबर वन बल्लेबाज विराट कोहली साथ ही मध्यक्रम के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा और उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने भी कोई खास प्रदर्शन नहीं किया। खुद विराट कोहली ने भी टीम की हार का कारण बल्लेबाजी को ही माना था।

रणनीति पर ध्यान देना होगा

बल्लेबाजी में कई बड़े नाम है, लेकिन फिर भी आप दोनों पारियों में 200 का आंकड़ा नहीं छू सके। इसका मतलब है कि आप हालात से तालमेल नहीं बैठा पाए, सबसे ज्यादा टीम को रणनीति पर ध्यान देना चाहिए।

कपिल देव, पूर्व कप्तान, भारतीय क्रिकेट टीम

केएल राहुल के बचाव में उतरे कपिल देव

केएल राहुल ने T20 में जबरदस्त प्रदर्शन किया। कपिल देव, एल राहुल के टीम में ना होने से भी नाराज नजर आए। राहुल T20 सीरीज में मैन ऑफ द सीरीज भी रहे थे।

जिस समय हम न्यूजीलैंड में खेले थे तब और अब जो हो रहा है उसमें काफी बड़ा अंतर है। आप जब टीम चुनते हैं तो आपको अपने खिलाड़ियों पर आत्मविश्वास जताना होता है। जब आप इतने सारे बदलाव करते हैं, तो इसका मतलब समझ नहीं आता। टीम प्रबंधन हर प्रारूप में विशेष खिलाड़ी को तवज्जो देता है। राहुल शानदार फॉर्म में चल रहे हैं, लेकिन वह बाहर बैठे हैं। इसका कोई औचित्य मुझे समझ नहीं आया। मेरे हिसाब से जब खिलाड़ी फॉर्म में होते हैं, तो उन्हें खिलाना चाहिए।

कपिल देव, पूर्व कप्तान, भारतीय क्रिकेट टीम

आपको बता दें कि दो मैचों की टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम पहले मैच में 10 विकेटों से बुरी तरह हार गई थी। सीरीज का दूसरा और अंतिम मुकाबला 29 फरवरी से खेला जाएगा।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com