INDvsNZ: न्यूजीलैंड ने लिया बदला, वनडे सीरीज पर 3-0 से कब्जा

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे और अंतिम वनडे इंटरनेशनल में न्यूजीलैंड ने भारत को 5 विकेट से हरा दिया है।
INDvsNZ: न्यूजीलैंड ने लिया बदला, वनडे सीरीज पर 3-0 से कब्जा
INDvsNZ: न्यूजीलैंड ने लिया बदला, वनडे सीरीज पर 3-0 से कब्जाSocial Media

राज एक्सप्रेस। भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे और अंतिम वनडे इंटरनेशनल में न्यूजीलैंड ने भारत को 5 विकेट से हरा दिया है। न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 296 रन बनाए थे, जवाब में न्यूजीलैंड की टीम ने भारत द्वारा दिए गए लक्ष्य को बड़ी आसानी से हासिल कर लिया। न्यूजीलैंड ने यह लक्ष्य 47.1 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड की टीम ने T20 सीरीज में मिली 5-0 से करारी शिकस्त का बदला लेते हुए इस वनडे सीरीज पर 3-0 से भारत को पटखनी दे दी है।

न्यूजीलैंड बल्लेबाजों ने की भारतीय गेंदबाजों की धुनाई

297 रनों का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया, सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल ने 66 रन बनाए साथी हेनरी निकोल्स ने 80 रनों की पारी खेली और न्यूजीलैंड को एक शानदार शुरुआत दी, पहले विकेट के लिए दोनों ने 106 रनों की साझेदारी की। जिसके बाद आखिर में मध्यक्रम के बल्लेबाज कॉलिन डी ग्रैंडहोम (Colin de Grandhomme) ने 28 गेंदों में 58 रनों की धुआंधार पारी खेलकर न्यूजीलैंड को जीत दिलाई। जिसमें 6 चौके और 3 छक्के लगाए। हेनरी निकोल्स (Henry Nicholls) को 'मेन ऑफ द मैच' का खिताब दिया गया।

जसप्रीत बुमराह फिर रहे नाकाम

पिछले तीन मुकाबलों से जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) कोई भी विकेट नहीं ले पा रहे हैं। इस मैच में भी उन्होंने 10 ओवर में 50 रन देकर कोई विकेट नहीं लिया। भारत की हार का सबसे बड़ा कारण यह भी रहा कि, जसप्रीत बुमराह विकेट लेने में सक्षम नहीं हुए। गेंदबाजी में केवल विजेंद्र चहल ने शानदार गेंदबाजी की 10 ओवरों में 47 रन देकर उन्होंने 3 विकेट लिए शार्दुल ठाकुर और रविंद्र जडेजा ने भी एक-एक विकेट लिया, लेकिन भारतीय गेंदबाजों में नवदीप सैनी की जमकर पिटाई हुई। उन्होंने 8 ओवरों में 68 रन दे डाले, शार्दुल ठाकुर ऩे भी 9.1 ओवर मे 87 रन दे डाले, इसके चलते भारतीय हार की विलेन गेंदबाजी साबित हुई।

आपको बता दें कि वनडे सीरीज का यह आखिरी मुकाबला था और न्यूजीलैंड ने 3-0 इस पर कब्जा जमा लिया है। अब भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज 21 फरवरी से शुरू होने वाली है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com