31 साल बाद टूटा भारत का यह रिकॉर्ड, हार के बाद कोहली ने दिया तर्क

सीरीज में 3-0 की बड़ी हार के साथ ही 31 साल बाद टूटा भारत का यह रिकॉर्ड, हार के बाद कोहली ने क्या कहा जानिए...
31 साल बाद टूटा भारत का यह रिकॉर्ड, हार के बाद कोहली ने दिया तर्क
31 साल बाद टूटा भारत का यह रिकॉर्ड, हार के बाद कोहली ने दिया तर्कSocial Media

राज एक्सप्रेस। भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आज अंतिम मुकाबला था, जिसमें भारत को करारी शिकस्त मिली। सीरीज में 3-0 की बड़ी हार के साथ ही भारत का एक बड़ा रिकॉर्ड टूट गया। न्यूजीलैंड ने भारत को इस वनडे सीरीज में 3-0 से हराने के बाद 31 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। भारतीय टीम को 31 सालों में किसी टीम ने क्लीन स्वीप नहीं किया था। इस बार न्यूजीलैंड वनडे सीरीज में जीत कर यह पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इससे पहले भारत के ऊपर क्लीन स्वीप करने वाली टीमों में वेस्टइंडीज का नाम शामिल है। वेस्टइंडीज ने 1983-84, 1988-89 में भारत पर क्लीन स्वीप किया था।

31 साल पुराने रिकॉर्ड टूटने के बाद कोहली ने क्या कहा

विराट कोहली ने वनडे सीरीज की करारी हार के बाद कहा कि, खराब गेंदबाजी ही इसका बड़ा कारण थी, साथ ही टीम में धैर्य की कमी भी देखने को मिली। भारतीय टीम ने T20 सीरीज में न्यूजीलैंड को 5 रनों से हराया था, लेकिन वनडे सीरीज में न्यूजीलैंड ने जबरदस्त वापसी की जिसके बाद कोहली ने अवॉर्ड सेरिमनी के दौरान कहा कि,-

हम इतना खराब नहीं खेलें जैसे कि सीरीज के परिणाम आए हैं लेकिन हमें जो मौका मिले हम उन्हें भुनाने में सफल नहीं हुए। हमारे प्रयास अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच को जीतने के लिए काफी नहीं थे, गेंदबाजी में हम नियमित अंतराल पर विकेट चटकाने में भी सफल नहीं हुए, हमारी फील्डिंग बिल्कुल अच्छी नहीं रही, हम इतना बुरा नहीं खेले, लेकिन जीत के हकदार नहीं थे।

विराट कोहली, कप्तान, भारतीय क्रिकेट टीम

बल्लेबाजों ने की सकारात्मक वापसी

बल्लेबाजों ने कठिन परिस्थितियों में अच्छी बल्लेबाजी कर सकारात्मक वापसी की है और यह एक अच्छा संदेश है, लेकिन हमने जिस तरह से फील्डिंग और गेंदबाजी की वह अच्छी नहीं रही।

विराट कोहली, कप्तान, भारतीय क्रिकेट टीम

न्यूजीलैंड ने शानदार खेल दिखाया, हम जीत के हकदार नहीं थे, क्योंकि हमने धैर्य से क्रिकेट नहीं खेला, टीम टेस्ट सीरीज में इस सीरीज की भरपाई जरूर करेगी, हमें सही मानसिकता के साथ टेस्ट सीरीज में खेलना होगा, हमारे पास टेस्ट सीरीज जीतने का अच्छा मौका है, हमारी टीम टेस्ट के लिए संतुलित है।

विराट कोहली, कप्तान, भारतीय क्रिकेट टीम

भारतीय टीम की न्यूजीलैंड के साथ टेस्ट सीरीज 21 फरवरी से शुरू होने वाली है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com