INDvsNZ: विराट कोहली ने बताए आने वाले 3 वर्षों के साथ आगे के प्लान

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने बताए आने वाले 3 वर्षों के साथ आगे के प्लान, जानें क्या कहा...
INDvsNZ: विराट कोहली ने बताए आने वाले 3 वर्षों के साथ आगे के प्लान
INDvsNZ: विराट कोहली ने बताए आने वाले 3 वर्षों के साथ आगे के प्लानSocial Media

राज एक्सप्रेस। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली, क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में खेलने के लिए जबर्दस्त मेहनत कर रहे हैं। वह आने वाले 3 वर्षों के लिए अपनी मेहनत पर काम कर रहे हैं। इसके बाद ही वह कार्यभार प्रबंधन के बारे में विचार करेंगे। दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज विराट कोहली अगले 3 वर्षों में भारतीय टीम के लिए 2 T20 और 1 वनडे विश्व कप खेलने वाले हैं। जिसके बाद वह तीन प्रारूपों में से एक प्रारूप को छोड़ने का मन बना सकते हैं।

विराट कोहली से जब 2021 के बाद एक प्रारूप को छोड़ने पर सवाल किया गया तो उन्होंने जवाब में कहा कि "मैं फिलहाल काफी आगे की तस्वीर देख रहा हूं और खुद को अगले 3 साल के लिए तैयार कर रहा हूं। इसके बाद शायद हमारी कुछ अलग बातचीत होगी।"

आने वाले शुक्रवार से होगा टेस्ट सीरीज का आगाज

भारत और न्यूजीलैंड के बीच आने वाले शुक्रवार से दो टेस्ट मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू हो रही है। टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले विराट कोहली ने कार्यभार प्रबंधन से लेकर कई मुद्दों पर बातचीत की है।

कार्यभार प्रबंधन से आप बच नहीं सकते। करीब 8 साल से मैं लगातार क्रिकेट खेल रहा हूं। लगभग 300 दिन क्रिकेट खेल रहा हूं। इसमें सफर और अभ्यास सत्र भी शामिल हैं। हर बार उसी जोश के साथ मैदान पर उतरता हूं। जिससे आप के ऊपर भार पड़ता है।

विराट कोहली, कप्तान, भारतीय क्रिकेट टीम

31 वर्षीय विराट कोहली ने यह भी स्वीकार किया कि समय-समय पर ब्रेक लेना काफी फायदेमंद होता है। उन्होंने कहा कि,-

खिलाड़ी हमेशा ब्रेक के बारे में नहीं सोचते। हम व्यक्तिगत रूप से थोड़े अंतराल में ब्रेक लेते रहते हैं। लेकिन कई बार आपको शेड्यूल ऐसा करने की अनुमति नहीं दे सकता। यह सब उन खिलाड़ियों के लिए बहुत आवश्यक है जो तीनों प्रारूपों में खेलते हैं।

विराट कोहली, कप्तान, भारतीय क्रिकेट टीम

विराम लेते रहना फायदेमंद

यह लगातार खेलते रहने के साथ ही केवल प्रदर्शन के बारे में नहीं है बल्कि कप्तानी और रणनीति के लिए हमेशा दिमाग का इस्तेमाल करना होता है। कप्तान होना अभ्यास सत्र में भी वही ताकत दिखाना है सब आसान नहीं इससे आप पर काफी भार पड़ता है। ऐसे में विराम लेते रहना अच्छा साबित होता है।

विराट कोहली, कप्तान, भारतीय क्रिकेट टीम

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com