पाकिस्तान ने नीदरलैंड को दिया 287 रन का लक्ष्य
पाकिस्तान ने नीदरलैंड को दिया 287 रन का लक्ष्यSocial Media

World Cup : पाकिस्तान ने नीदरलैंड को दिया 286 रन का लक्ष्य

शुरुआती झटकों के बाद मोहम्मद रिजवान (68) और सऊद शकील (68) के बीच 120 रन की शतकीय साझीदारी की बदौलत ने पाकिस्तान ने शुक्रवार को विश्व कप के अपने पहले मुकाबले में नीदरलैंड के खिलाफ 286 रन बनाए।

हाइलाइट्स :

  • क्रिकेट विश्व कप 2023।

  • नीदरलैंड के खिलाफ पाकिस्तान की पारी 286 रन पर सिमटी।

  • मोहम्मद रिजवान और सऊद शकील के बदौलत पाकिस्तान ने 286 रन बनाए।

  • नीदरलैंड के बास डलीडे ( 62 रन पर चार विकेट) सर्वाधिक असरदार गेंदबाज बन कर उभरे।

हैदराबाद। शुरुआती झटकों के बाद मोहम्मद रिजवान (68) और सऊद शकील (68) के बीच 120 रन की शतकीय साझीदारी की बदौलत ने पाकिस्तान ने शुक्रवार को विश्व कप के अपने पहले मुकाबले में नीदरलैंड के खिलाफ 286 रन बनाए। राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम पर पाकिस्तान एक समय मात्र 38 रन पर फखर जमान (12),इमाम उल हक (15) और बाबर आजम (5) का विकेट गंवा कर मुश्किलों में फंस गया था मगर रिजवान और सऊद ने नीदरलैंड के गेंदबाजों का संयम से सामना करते हुये टीम के स्कोर को 158 रन पर पहुंचाया जबकि बाद में मोहम्मद नवाज (39) और शादाब खान (32) ने स्कोर को चुनौतीपूर्ण बनाने में महती भूमिका निभायी। पुछल्ले शाहीन शाह अफरीदी (13 नाबाद) और हारिस रउफ (16) ने आखिरी ओवरों में तेज रफ्तार से रन बनाने की कोशिश की मगर पूरी टीम 49 ओवर में 286 रन बना कर पवेलियन लौट गयी।

रिजवान एक बार फिर पाकिस्तान के लिये संकट मोचक की भूमिका में नजर आये। मुश्किलों के भंवर में फंसी टीम की किश्ती को उन्होने सऊद की मदद से बाहर निकालने में सूझबूझ का परिचय दिया। उन्होने नीदरलैंड की कम अनुभवी गेदबाजी आक्रमण का भरपूर फायदा उठाया और ढीली गेंदों पर बाउंड्री कमायी जबकि विकेट टू विकेट अच्छी गेंदो का सम्मान भी दिया। रिजवान 101 मिनट क्रीज पर टिके रहे और अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान आठ बार गेंद को सीमा रेखा के पार पहुंचाया। सऊद ने उनका भरपूर साथ दिया हालांकि उन्होने क्रीज पर जमने के बाद रिजवान की अपेक्षा तेज गति से रन बटोरे।

नीदरलैंड के बास डलीडे ( 62 रन पर चार विकेट) सर्वाधिक असरदार गेंदबाज बन कर उभरे। उन्होने न सिर्फ रिजवान का कीमती विकेट झटका बल्कि इफ्तिखार अहमद,शादाब खान और हसन अली के विकेट उखाड कर पाकिस्तान को बडे स्कोर की ओर जाने से रोका। कालिन एकरमैन ने बाबर आजम और हासिद रउफ के विकेट झटके।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co