सालों बाद पाकिस्तान में इंटरनेशनल क्रिकेट का पहला मुकाबला

सालों बाद पाकिस्तान में इंटरनेशनल क्रिकेट का पहला मुकाबला। आज पाकिस्तानी क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ा दिन।
सालों बाद पाकिस्तान में इंटरनेशनल क्रिकेट का पहला मुकाबला
सालों बाद पाकिस्तान में इंटरनेशनल क्रिकेट का पहला मुकाबलाSocial Media

राज एक्सप्रेस: क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है की किसी देश की सरजमीं पर इतने सालों के लंबे अंतराल के बाद कोई इंटरनेशल मुकाबला खेला जा रहा है। पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे दूसरे मुकाबले में सालों बाद पाकिस्तान में इंटरनेशनल क्रिकेट का पहली बार ऐसा इतिहास बन रहा है क्योंकि पहला वनडे बारिश की बली चढ़ गया था। अब इस वनडे के होने से पाकिस्तानी क्रिकेटरों और वहां के प्रशंसकों के लिए यह खुशी देने वाली खबर है। कराची के इंटरनेशनल स्टेडियम में यह दूसरा वनडे मुकाबला खेला जा रहा है। पहले मैच में बारिश के कारण टॉस तक संभव न हो सका और मैच रद्द कर दिया गया था।

2015 के बाद पहला मुकाबला

इस से पहले वर्ष 2009 में श्रीलंका टीम यहाँ पाकिस्तान में खलने आयी थी पर आतंकी हमले के चलते वो दौरा रद्द कर दिया गया था जिसके बाद वर्ष 2015 में ज़िम्बाम्वे की टीम पाकिस्तान गयी और वहां सिर्फ एक वनडे मुकाबला हुआ, जिसके तहत ये कहा जा सकता है की पाकिस्तानी सरजमीं पर यह लम्बे अंतराल के बाद देखने को मिलेगा और वहां पर स्पोर्ट्स और क्रिकेट को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी।

पाकिस्तान ने जीता टॉस किया बल्लेबाजी का फैसला

लाइव अपडेट के मुताबिक पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद ने टॉस जीत बल्लेबाजी चुनी है और आपको बता दे ये सरफ़राज़ अहमद के लिए बड़ा मौका है क्योंकि उन्होंने पहली बार अपनी सरजमीं पर इंटरनेशनल क्रिकेट में टॉस किया है और वह के खिलाड़ियों के लिए भी सालों बाद ऐसा मौका आया है की वो अपने घर के मैदानों पर अपने खेल का जौहर दिखा सके।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co