चेन्नई टीम में हरभजन की जगह लेना शानदार अहसास : गौतम

आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी बने कर्नाटक के आफ स्पिन आलराउंडर कृष्णप्पा गौतम ने आईपीएल नीलामी में मिली हैरतअंगेज कीमत पर कहा कि चेन्नई सुपर किंग्स में आना सपने के सच होने जैसा है।
चेन्नई टीम में हरभजन की जगह लेना शानदार अहसास : गौतम
चेन्नई टीम में हरभजन की जगह लेना शानदार अहसास : गौतमSocial Media

राज एक्सप्रेस। आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी बने कर्नाटक के आफ स्पिन आलराउंडर कृष्णप्पा गौतम ने आईपीएल नीलामी में मिली हैरतअंगेज कीमत पर कहा कि चेन्नई सुपर किंग्स में आना सपने के सच होने जैसा है और इस टीम में अपने आदर्श हरभजन सिंह की जगह लेना एक शानदार अहसास है। चेन्नई ने गुरूवार को हुई नीलामी में गौतम को 9.25 करोड़ रुपए की भारी भरकम कीमत में खरीदा है।

गौतम ने कहा, ''हम सब जानते हैं कि चेन्नई सुपर किंग्स किस तरह की फ्रेंचाइजी है। वह यह सुनिश्चित करती है कि खिलाड़ी का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन बाहर आए। मुझे बेहद खुशी है कि मैं महेंद्र सिंह धोनी और अन्य लोगों के साथ खेलूंगा।" गौतम का आधार मूल्य 20 लाख रुपये था और उन्हें अपने आधार मूल्य से 46.25 गुना ज्यादा कीमत मिली जो आईपीएल इतिहास में नया रिकॉर्ड है। इससे पहले यह रिकॉर्ड लेग स्पिनर मुरुगन आश्विन के नाम था जिन्हें 2016 की नीलामी में 10 लाख रुपये के आधार मूल्य के मुकाबले 4.50 करोड़ रुपये मिले थे।

उन्होंने कहा,''हम अहमदाबाद में अपने कमरों में थे और तनावपूर्ण माहौल था। मैं बहुत नर्वस था और मुझे कंपन हो रही थी। पत्नी के साथ फोन कॉल पर बात कर रहा था। इतने में हार्दिक और रोहित मुझसे मिलने आए। दोनों मेरे लिए बहुत खुश थे। उन्होंने मुझे गले लगाया और तहेदिल से बधाई दी। यह पल मेरे लिए बेहद खास था।'' कर्नाटक के आफ स्पिनर गौतम ने अपने आइडल हरभजन सिंह की जगह चेन्नई टीम में प्रमुख आफ स्पिनर के रूप में जगह बनाने के बारे में कहा,''जब आपका कोई आइडल हो और आपको उनके स्थान को भरने का मौका मिले तो बहुत अच्छा लगता है। मैं इस खुशी को शब्दों में बयां नहीं कर सकता। यह कुछ ऐसा होता है जिसे हम केवल सोच सकते हैं और कभी-कभी जब यह सच हो जाता है तो सच में आश्चर्य होता है।''

डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com