IPL 2020 : मुंबई को हराकर प्लेऑफ में पहुंचा हैदराबाद

IPL 2020 : सनराइजर्स हैदराबाद ने चार बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस को हराकर मंगलवार को प्लेऑफ का टिकट कटा लिया। कोलकाता नाइट राइडर्स लीग से बाहर।
IPL 2020 : मुंबई को हराकर प्लेऑफ में पहुंचा हैदराबाद
IPL 2020 : मुंबई को हराकर प्लेऑफ में पहुंचा हैदराबादSocial Media

IPL 2020। डेविड वॉर्नर की कप्तानी वाली टीम सनराइजर्स हैदराबाद ने चार बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस को हराकर मंगलवार को प्लेऑफ का टिकट कटा लिया। गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद हैदराबाद के लिए वॉर्नर और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा ने अविजित साझेदारी कर मुंबई पर दस विकेट से जीत दर्ज की। मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु पहले ही प्ले-ऑफ में पहुंच चुकी हैं। इसी के साथ खराब नेट रनरेट की वजह से कोलकाता नाइट राइडर्स लीग से बाहर हो गई। हैदराबाद ने गेंदबाजों के दम पर मुंबई को 20 ओवर में 8 विकेट पर 149 रन ही बनाने दिए और फिर कैप्टन वॉर्नर (85*) और साहा (58*) ने बिना कोई विकेट खोए 17.1 ओवर में टारगेट हासिल कर लिया।

पोलोर्ड ने मुंबई को 150 रन तक पहुंचाया :

पेसर संदीप शर्मा की अगुआई में अपने गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर हैदराबाद ने मुंबई को 8 विकेट पर 149 रन पर रोक दिया। कीरोन पोलार्ड ने अगर आखिर में 25 गेंद में 41 रन बनाए। पोलार्ड ने 19वें ओवर में टी नटराजन को लगातार तीन छक्के लगाकर मुंबई को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। उन्होंने अपनी पारी में दो चौके और चार छक्के जड़े। संदीप ने तीसरे ही ओवर में रोहित को वॉर्नर के हाथों लपकवाकर मुंबई को करारा झटका दिया। क्विंटन डि कॉक ने पांचवें ओवर में संदीप को दो छक्के और एक चौका जड़ा लेकिन अगली गेंद पर बोल्ड हो गए। उन्होंने 13 गेंद में दो चौकों और दो छक्कों की मदद से 25 रन बनाए। शानदार फॉर्म में चल रहे सूर्यकुमार यादव ने 29 गेंद में पांच चौकों की मदद से 36 रन जोड़े जबकि ईशान किशन ने 30 गेंद में 33 रन बनाए जिसमें एक चौका और दो छक्के शामिल थे। उन्हें संदीप ने बोल्ड किया और यादव शाहबाज नदीम की गेंद पर आगे निकलकर खेलने के प्रयास में चूके लेकिन ऋद्धिमान साहा ने स्टम्पिंग करने में कोई चूक नहीं की।

रोहित की वापसी :

मुंबई की टीम में कप्तान रोहित शर्मा ने वापसी की जो चोट के कारण पिछले कई मैचों से बाहर थे। हालांकि वह बल्लेबाजी में कोई कमाल नहीं कर सके और चार रन बनाकर संदीप का पहला शिकार बने। रोहित को इसी चोट की वजह से ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम में भी नहीं चुना गया।

वार्नर व शाह ने की मैच विजयी साझेदारी :

शारजाह में लीग राउंड के आखिरी मैच में टॉस हारकर बैटिंग करते हुए मुंबई ने 150 रन का टारगेट दिया था। जवाब में हैदराबाद ने 17.1 ओवर में बिना कोई विकेट खोए 151 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। आईपीएल में कप्तान डेविड वॉर्नर ने अपनी 48वीं और ऋद्धिमान साहा ने अपनी 8वीं फिफ्टी लगाई। वॉर्नर 85 और साहा 58 रन बनाकर नाबाद रहे।

एलिमिनेटर में बेंगलुरु से होगा मुकाबला :

अब हैदराबाद का मुकाबला अबु धाबी में 6 नवंबर को खेले जाने वाले एलिमिनेटर में बेंगलुरु से होगा। इससे पहले दुबई में 5 नवंबर को क्वालिफायर-1 में मुंबई और दिल्ली आमने-सामने होंगी। विजेता टीम को सीधे फाइनल में जगह मिलेगी। वहीं, हारने वाली टीम को एलिमिनेटर की विजेता के साथ क्वालिफायर-2 में भिडऩा होगा। इस मैच को जीतने वाली टीम फाइनल में पहुंचेगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com