IPL 2020: कोरोना वायरस का कोई खतरा नहीं: बृजेश पटेल

आईपीएल के संचालन को देख रहे अध्यक्ष बृजेश पटेल ने कोरोना वायरस को लेकर टिप्पणी की है।
IPL 2020: कोरोना वयरस का कोई खतरा नहीं: बृजेश पटेल
IPL 2020: कोरोना वयरस का कोई खतरा नहीं: बृजेश पटेलSocial Media

राज एक्सप्रेस। सारी दुनिया में कोरोना वायरस का खतरा मंडरा रहा है, इसी बीच इंडियन प्रीमियर लीग का आगाज 29 मार्च को होने वाला है। जिस पर आईपीएल के संचालन को देख रहे अध्यक्ष बृजेश पटेल ने कोरोना वायरस को लेकर टिप्पणी की है। बृजेश पटेल का मानना है कि इस भव्य आईपीएल के 13वें संस्करण में कोरोना वायरस का कोई खतरा नहीं है। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी स्थिति पर नजरे जमाए हुए हैं।

आईपीएल का उद्घाटन मैच 29 मार्च को मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग के बीच खेला जाएगा।

बृजेश पटेल से जब सवाल किया गया

बृजेश पटेल से जब सवाल किया गया कि, कोरोना वायरस से आईपीएल जैसे बड़े टूर्नामेंट को कोई खतरा है, तो उन्होंने कहा कि अभी तक कोई खतरा नहीं है और हम स्थितियों पर नजरें जमाए हुए हैं।

इससे पहले बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली भी साफ कर चुके हैं कि, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 12 मार्च से शुरू होने वाली वनडे सीरीज और आईपीएल पर कोरोना वायरस खतरा नहीं है। भारत में ऐसा कुछ नहीं है हमने इस पर चर्चा भी नहीं की है।

कोरोना वायरस के कारण अब तक दुनिया भर में 3100 से ज्यादा लोग मौत के घाट उतर चुके हैं और 90,000 से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं।

भारत में भी कुछ लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं, जिसके चलते खेल जगत में इसे लेकर काफी दहशत फैली हुई है, सभी लोग इसे लेकर एहतियात बरत रहे हैं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com