IPL 2020 : हैदराबाद के खिलाफ राजस्थान में स्टोक्स की हो सकती है वापसी

राजस्थान की टीम ने बताया कि स्टोक्स का क्वारेंटीन पीरियड शनिवार को खत्म हो रहा है जिसके बाद वह ट्रेनिंग में लौट सकेंगे।
हैदराबाद के खिलाफ राजस्थान में स्टोक्स की हो सकती हैं वापसी
हैदराबाद के खिलाफ राजस्थान में स्टोक्स की हो सकती हैं वापसीSocial Media

राज एक्सप्रेस। राजस्थान रॉयल्स के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ रविवार को होने वाले मुकाबले के लिए उपलब्ध हो सकते हैं।

स्टोक्स अपने पिता की बीमारी के चलते न्यूजीलैंड में थे और आईपीएल 13 के शुरुआत में नहीं खेल सके थे। लेकिन कुछ दिनों पहले वह आईपीएल में भाग लेने के लिए संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) पहुंचे और कोरोना प्रोटोकॉल के तहत क्वारेंटीन में रह रहे थे।

राजस्थान की टीम ने बताया कि स्टोक्स का क्वारेंटीन पीरियड शनिवार को खत्म हो रहा है जिसके बाद वह ट्रेनिंग में लौट सकेंगे। इस तरह वह हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले के लिए उपलब्ध हो सकते हैं।

टीम के कप्तान स्टीवन स्मिथ ने भी दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच के बाद कहा था कि स्टोक्स का क्वारेंटीन पीरियड खत्म हो रहा है लेकिन उन्होंने अभ्यास नहीं किया है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि लगातार मैच हार रही राजस्थान की टीम उन्हें रविवार के मुकाबले में उतरती है या नहीं।

राजस्थान की टीम को पिछले मुकाबले में दिल्ली के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। राजस्थान की टीम छह मुकाबलों में दो जीत और चार हार के साथ चार अंक लेकर सातवें नंबर पर है और हार का तिलिस्म तोड़ने के लिए बेकरार है। स्टोक्स के टीम में शामिल होने से उसकी मजबूती बढ़ेगी। स्टोक्स गेंद और बल्ले दोनों से टीम के लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं। स्टोक्स दुनिया के सबसे खतरनाक आलराउंडरों में से एक हैं।

स्टोक्स ने 26 टी-20 मुकाबलों में 305 रन बनाए हैं और 14 विकेट झटके हैं। उन्होंने आईपीएल के 34 मैच में 22.67 के औसत से 635 रन बनाए हैं और यहां उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 103 रन है। आईपीएल में उन्होंने 26 विकेट लिए हैं।

डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। सिर्फ शीर्षक में बदलाव किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com